यह एक स्टाईलिश स्पीकर है जिसका डिजाईन काफी प्रभावशाली है. यह आईफोन, PDA, आईपैड, कंप्यूटर इत्यादि कई उपकरणों के साथ बड़ी आसानी से जुड़ जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस निर्माता कंपनी पोट्रेनिक्स ने बाज़ार में अपना नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पेश किया है. कंपनी ने अपने इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर का नाम ‘साउंट वॉलेट’ रखा है. यह स्पीकर कई खूबियों से लैस है.
‘साउंट वॉलेट’ स्पीकर की खूबियाँ:
इसे अत्याधुनिक मैटेलिक कास्टिंग से बनाया गया है, जो गोल्ड और ग्रे दो रंगों में उपलब्ध है.
इस ब्लूटूथ स्पीकर की आवाज 10 मीटर की दूरी तक सुनाई देती है. इसकी मदद से आप जहां चाहे वहां अपने मनपसंद संगीत का आनंद ले सकते हैं.
यह एक स्टाईलिश स्पीकर है जिसका डिजाईन काफी प्रभावशाली है. यह आईफोन, PDA, आईपैड, कंप्यूटर इत्यादि कई उपकरणों के साथ बड़ी आसानी से जुड़ जाता है.
इसका आकार इतना छोटा है कि यह हथेली में समा सकता है. जैसा कि इसका नाम है यह वॉलेट के आकार के बराबर ही है.
इसमें दोबारा चार्ज किया जा सकता है क्योंकि इसमें दोबारा चार्ज की जा सकने वाली लीथिय लीथियम आयन बैटरी लगी हुई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 6 घंटों तक चलाया जा सकता है.
इसे माइक्रो यूएसबी केबल की मदद से चार्ज किया जाता है जो इसके साथ ही आती है.