नवीन और पोर्टेबल उत्पाद बाजार में अग्रणी कम्पनी पोर्ट्रोनिक्स ने एक्टिव सीवीसी 8.0 नाइज रिडक्शन तकनीक से लैस वायरलेस स्पोर्ट्स नेकबैंड "हार्मोनिक्स 230" को लॉन्च किया। प्रीमियम वायरलेस हेडसेट की सीरीज में यह कम्पनी का सबसे नया उत्पाद है। बाहर चाहें जितना भी शोर हो, नया वायरलेस नेकबैंड इसकी परवाह किए बिना सुनने वाले को बिल्कुल साफ आवाज देता है। साथ ही साथ यह हर आकार के कान में पूरी तरह फिट हो जाता है। इसका कारण यह है कि यह वायरलेस इयरफ़ोन 3 अलग-अलग बड साइज के साथ आता है।
इसे पूरी तरह चार्ज करने में सिर्फ दो घंटे लगते हैं। इसके बाद हार्मोनिक्स 230 नेकबैंड 7 घंटे तक आपको सेवा दे सकता है। यहां तक कि 5-मिनट के रैपिड चार्ज के बाद यह हेडसेट आपको 2 घंटे तक सेवाएं देने की क्षमता रखता है। यही नहीं, अगर आपने इसे 20 मिनट तक चार्ज किया तो यह 4 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है।
हार्मोनिक्स 230 नेकबैंड स्टाइल और कंफर्ट का सही मिश्रण है और यह उन लोगो को बेहद पसंद आएगा जो काम के वक्त बेहतर साउंड और कनेक्टिविटी चाहते हैं। अपने स्मार्ट, इन-लाइन कंट्रोल्स के साथ यह वायरलेस हेडसेट वर्कआउट के दौरान आपका सबसे अच्छा साथी हो सकता है। लिक्विड सिलिकॉन से बना होने के कारण यह बेहद हल्का है और कोई भी इसे गले में टांगकर इसका आनंद ले सकता है। इस दौरान इसके फिसलने या उलझने का कोई डर नहीं रहता। इसके अलावा, जब ईयरबड्स उपयोग में नहीं होते हैं तब इनके पीछे लगे शक्तिशाली मैग्नेट दोनों ईयरबड्स को एक साथ बनाए रखने में मददगार होते हैं।
हार्मोनिक्स 230 में 10 मिमी के ड्राइवर हैं, जो साधारण इयरफ़ोन से 20 फीसदी बड़े हैं यह आपको पूरे दिन बेहतर स्पष्टता के साथ हाई डिटेल ट्रिबल प्रदान करने में सक्षम हैं।
पोर्ट्रोनिक्स हार्मोनिक्स 230 की कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है और यह स्टाइलिश ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। वर्तमान में यह सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में इंट्रोडक्टरी रियायती कीमतों पर उपलब्ध है। हार्मोनिक्स 230, 1 साल की वारंटी के साथ आता है।