Pebble ने भारत में लॉन्च किया ये अपना सस्ता डिवाइस, कीमत Rs. 1400

Updated on 22-Aug-2017
HIGHLIGHTS

इस इनइयर वायरलेस हेडफ़ोन को आसानी के साथ पहना जा सकता है और इसमें ब्लूटूथ V4.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

Pebble ने भारत में अपने के नया वायरलेस हेडफ़ोन पेश किया है. इस वायरलेस हेडफ़ोन की कीमत Rs 1499 रखी गई है. यह Pebblecart.com के अलावा अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध है. यह रेड  और ब्लू दो कलर वेरियंट में उपलब्ध है. 

कंपनी का दावा है कि इन-इयर वायरलेस हेडफ़ोन काफी बढ़िया साउंड देता है. इसमें ब्लूटूथ V4.0 टेक्नोलॉजी को दिया गया है, इसके जरिये इसको अच्छे सिग्नल मिलते हैं. यह काफी हल्का है और इसका डिज़ाइन काफी अलग है. यह एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट किया जा सकता है. इसे आप टैबलेट, मोबाइल और PC किसी से भी बड़ी ही आसानी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

इसमें 55 mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी दावा करती है कि यह  3-5 तक लगातर म्यूजिक प्ले कर सकता है. इसकी ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर है. इस डिवाइस में इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन है, जिसके जरिये यूजर हैंड्स-फ्री कॉल्स कर सकता है. यह नॉइज़ कैंसलेशन फीचर से भी लैस है. 

सोर्स

Connect On :