Paytm मॉल पर मिल रहे इन ऑफर्स में सोनी, बोट, जुक आदि के ब्लूटूथ स्पीकर्स शामिल हैं।
हमेशा की तरह आज एक बार फिर हम कुछ नए ऑफर्स की जानकारी आपको दे रहे हैं, ये ऑफर्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Paytm मॉल पर उपलब्ध हैं। आज Paytm मॉल कुछ ब्लूटूथ स्पीकर्स पर बढ़िया कैशबैक ऑफर दे रहा है जिनके बाद इन डिवाइसेज को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाह रहे हैं तो इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
Sony SRS-XB10 Bluetooth Speaker
Sony के इस ब्लूटूथ स्पीकर को आज 2,399 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, वैसे तो इस स्पीकर की कीमत 3,199 रूपये रखी गई है लेकिन अगर आप Paytm मॉल पर AUDIO25 प्रोमो कोड का उपयोग करते हैं तो 800 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं। यह स्पीकर 16 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है और इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। यहाँ से खरीदें।
boAt Stone 1000 Splash Resistant Speaker
इस युनीक से दिखने वाले स्पीकर की कीमत पर आज आप 750 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं। जिसके बाद स्पीकर की कीमत 2,999 रूपये से कम होकर 2249 रूपये हो जाती है, यह कैशबैक पाने के लिए आपको AUDIO25 प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा। यहाँ से खरीदें।
Zoook ZB-ROCKER BOOMBOX+ 32W 5in1 Speaker
यह ब्लूटूथ स्पीकर Paytm मॉल पर 2,980 रूपये की कीमत में उपलब्ध है लेकिन AUDIO25 प्रोमो कोड के ज़रिए इस स्पीकर की कीमत 2,235 रूपये हो जाती है। यानी यह प्रोमो कोड उपयोग करने पर आपको 745 रूपये का कैशबैक मिल रहा है। यहाँ से खरीदें।
Amazon Echo Dot White
इस स्पीकर की कीमत पर Paytm 875 रूपये का कैशबैक ऑफर कर रहा है, जिसके बाद स्पीकर को 3,499 रूपये के बजाए 2624 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस कैशबैक को पाने के लिए AUDIO25 प्रोमो कोड का उपयोग करना होगा। यहाँ से खरीदें।