भारत में इस कीमत में लॉन्च हुए OnePlus Nord Buds CE, देखें डिटेल्स

भारत में इस कीमत में लॉन्च हुए OnePlus Nord Buds CE, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

OnePlus Nord Buds CE भारत में हुआ लॉन्च

OnePlus Nord Buds CE की कीमत है Rs 2299

देखें Nord Buds CE के फीचर्स

OnePlus ने अपना पहला इंडिया-ओन्ली TWS Nord Buds CE आज लॉन्च किया है। ईयरबड्स की सेल 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे OnePlus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, Flipkart.com, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर शुरू होगी। OnePlus Nord Buds CE की कीमत Rs 2299 है और इसे मिस्टी ग्रे व मूनलाइट व्हाइट कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने अप्रैल 2022 में OnePlus Nord Buds को लॉन्च किया था। 

यह भी पढ़ें: Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल जल्द होगी शुरु, स्मार्टफोन पर मिलेगा 40% तक का भारी डिस्काउंट और बहुत कुछ

Nord Buds CE 13.4mm टाइटैनियम डाइनैमिक ड्राइवर्स और पॉवरफुल बेस व इमर्सिव अनुभव ऑफर करता है। बड्स को क्लोज-ट्यूब डिजाइन दिया गया है। ये ईयरबड्स चार एक्वालाइज़र मॉडस के साथ आए हैं जिनमें बेस, सेरेनेड, बैलेन्स्ड और जेन्टल मोड शामिल है। 

oneplus nord buds ce

OnePlus का दावा है कि बड्स की बैटरी लाइफ 4.5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे चलती है। केस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। OnePlus का दावा है कि डिवाइस को 10 मिनट चार्ज करने पर 81 मिनट की लिसनिंग मिलती है। 

वनप्लस के अनुसार, Nord Buds CE को ब्लूटूथ 5.2 और 94 ms तक अल्ट्रा-लो लेटेन्सी के साथ आए हैं। गेमिंग सिनारियोज के लिए स्पेशल गेम मोड भी मिल रहा है जिसे हेडसेट पर तीन टैप के साथ ऑटोमेटिकली स्विच कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 6a को लेकर सामने आई एक अहम जानकारी, यूजर्स ने की शिकायत

Nord Buds CE वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स के लिए OnePlus Fast Pair फीचर भी ऑफर करता है जबकि एंड्रॉइड यूजर्स HeyMelody ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। Nord Buds CE Buds IPX4 वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo