वनप्लस Nord Buds 2 को Nord CE 3 Lite के साथ लॉन्च कर सकता है। कंपनी अपकमिंग TWS बड्स को अमेज़न की एक माइक्रोसाइट के माध्यम से टीज़ कर रही है। इससे हमे Nord Buds 2 के ANC सपोर्ट और 12.4mm ड्राइवर्स जैसे मुख्य फीचर्स जानने को मिले हैं। साथ ही, क्योंकि इस डिवाइस का एक नया नाम Buds Ace होने की अफवाह सामने आई है, इसलिए हमारे पास इसकी कुछ जानकारियाँ हैं कि ये ईयरबड्स कैसे फीचर्स ऑफर कर सकते हैं।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite vs iQOO Neo 7 vs Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus: देखें अंतर
1. OnePlus Nord Buds 2 में 12.4mm ड्यूअल ड्राइवर्स हो सकते हैं। ये एक बड़े डायाफ्राम के साथ आते हैं।
2. माइक्रोसाइट से पता चला है कि Nord Buds 2 एक्टिव नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट के साथ आते हैं। बड्स को 25 डेसिबल्स तक का शोर रोकने के लिए रेटिंग दी गई है।
ऊपर बताए गए दो फीचर्स के अलावा बाकी सभी अभी तक केवल अनुमान हैं।
इसे भी देखें: इन पाँच 5G फोंस पर अमेज़न दे रहा है भारी डिस्काउंट, OnePlus, Samsung के फोंस हैं लिस्ट में शामिल
जैसा कि पहले ही बता दिया गया है, Buds 2 एक नए मोनिकर में भारतीय बाजार के लिए Buds Ace हो सकते हैं।
हालांकि, अगर ये इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुए Buds Ace ईयरबड्स हुए, तो हम इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, IP53 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस, AAC कोड सपोर्ट, 47ms तक लो लेटेंसी, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और 480mAh बैटरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
बैटरी लाइफ के लिए ANC क्षमता के साथ 27 घंटे और इसके बिना 36 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक का दावा किया गया है।