OnePlus Buds Z2 TWS इयरफोंस आज से भारत में आ गए हैं सेल में, जानें कहां है उपलब्ध

OnePlus Buds Z2 TWS इयरफोंस आज से भारत में आ गए हैं सेल में, जानें कहां है उपलब्ध
HIGHLIGHTS

OnePlus Buds Z2 TWS को आज से सेल में किया जा रहा है पेश

अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा डिवाइस

जानें क्या है OnePlus Buds Z2 TWS की कीमत

OnePlus Buds Z2 TWS इयरफोंस (earphones) आज से सेल में उपलब्ध हो गया है। इस TWS को पिछले हफ्ते OnePlus 9RT स्मार्टफोन (smartphone) के साथ लॉन्च किया गया था। वनप्लस (OnePlus) ने कहा कि ट्रू वायरलेस स्टीरियो इयरफोंस (TWS) कई ऑनलाइन स्टोर्स, कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट और पार्टनर स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। इयरफोन को कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ v5.2 सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: 160 रुपये की कीमत वाला Jio का बम्पर प्लान, इस प्लान ने Airtel-Vi-BSNL को पछाड़ा, देखें धांसू ऑफर

OnePlus Buds Z2 TWS की कीमत (OnePlus Buds Z2 TWS Price)

OnePlus Buds Z2 TWS को भारत में Rs 4,999 में लॉन्च किया गया है। इयरबड्स को आप अमेज़न (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और कंपनी की आधिकारिक वैबसाइट और वनप्लस के पार्टनर स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। यहां से खरीदें

oneplus buds Z2 TWS

OnePlus Buds Z2 TWS स्पेक्स (OnePlus Buds Z2 TWS Specs)

OnePlus Buds Z2 TWS earphones को 11mm डाइनैमिक ड्राईवर्स का साथ दिया गया है। हर बड को ट्रिपल माइक सेटअप का साथ दिया गया है जो एम्बिएंट साउंड को डिलीवर करने में मदद करता है। OnePlus Buds Z2 इयरबड्स को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। हालांकि, चार्जिंग केस को वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग दी गई है। ये ब्लुटूथ v5.2 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और OnePlus Buds Z की तुलना में लेटेंसी को 103ms से 94ms तक कम करने का दावा करता है। अन्य फीचर्स में Dolby Atmos का सपोर्ट शामिल है।

यह भी पढ़ें: बेहद गजब और मस्त है Jio का यह Recharge! 10 रुपये सस्ते में बम्पर डेटा और कॉलिंग

जहां तक बैटरी की बात है, OnePlus Buds Z2 earbuds को 40mAh की बैटरी दी गई है जो पांच दिन का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है। चार्जिंग केस 520mAh बैटरी के साथ आया है जो सिंगल चार्ज में 33 घंटे की बैटरी लाइफ और 38 घंटे के प्लेटाइम के दावे के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट चार्ज करने पर यह ANC ऑन करने पर 2 घंटे की लिसनिंग ऑफर करता है और अगर आप चार्जिंग केस को 10 मिनट तक चार्ज करते हैं तो 5 घंटे की लिसनिंग पाएंगे। यहां से खरीदें

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo