OnePlus भारत में 7 फरवरी को एक ग्रैंड इवेंट आयोजित करने की यूजना बना रहा है जहां OnePlus 11, OnePlus 11R, और OnePlus Buds Pro 2 लॉन्च किए जाएंगे। TWS ड्यूअल-टोन डिजाइन और सिलिकॉन इयर टिप्स के साथ ओरिजिनल वाले से काफी मिलता-जुलता लगता है। ये भी सेगमेंट में स्पेशल ऑडियो ऑफर करने वाले पहले इयरबड्स होंगे। अब, आधिकारिक घोषणा से पहले, टिप्सटर स्नूपी टेक ने OnePlus Buds Pro 2 की यूरोप की कीमत का खुलासा कर दिया है। उनके अनुसार, ये इयरबड्स यूरोप के कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: सस्ती कीमत में खरीदना चाहते हैं अच्छा स्मार्टफोन? तो देखें Realme का ये तगड़ा फोन
हालांकि, ध्यान देना चाहिए कि डिवाइस की यूरोपीय कीमत, भारतीय कीमत के मुकाबले थोड़ी अधिक होगी। ऑडियो सुनने के लंबे अनुभव के लिए OnePlus Buds Pro 2 डायनौडिओ ट्यूननिंग के साथ आएंगे।
OnePlus Buds Pro 2 यूरोप में €179 (लगभग Rs 16,000) की कीमत पर लॉन्च होगा। रूमर्स के अनुसार, Buds Pro 2 की कीमत भारत में Rs 10,900 की रेंज में रहेगी।
https://twitter.com/_snoopytech_/status/1620391898392436737?ref_src=twsrc%5Etfw
OnePlus Buds Pro 2 ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और इनमें एंड्रॉइड और iOS डिवाइसेज़ का सपोर्ट शामिल है। इनमें डॉल्बी एटमॉस स्पेशल ऑडियो का सपोर्ट भी दिया है। इयरबड्स एक 11mm डायनेमिक ड्राइवर और एक 6mm प्लानर डायाफ्राम ड्राइवर के साथ आते हैं। इनमें एक्टिव नोइस को रोकने के लिए ड्यूअल माइक्रोफोंस, कॉल नोइस को रोकने के लिए ट्रिपल-माइक्रोफोंस और बायनॉरल लो-लेटेंसी ब्लूटूथ ट्रांसमिशन दिया है।
यह भी पढ़ें: Meta एक यूनिक स्मार्टवॉच लाने की कर रहा है तैयारी, आखिर क्या है इसकी खासियत?
TWS इयरबड्स गेमिंग के लिए 54ms अल्ट्रा लो-लेटेंसी, वॉटर रेज़िस्टेंस के लिए IP55 और केस के लिए IPX4 रेटिंग ऑफर करते हैं। इयरबड्स एक 60mAh बैटरी के साथ आते हैं और दावा है कि ये ANC ऑफ के साथ 9 घंटों तक स्टैंडअलोन म्यूजिक ऑफर करते हैं। कैरी केस में एक 520mAh बैटरी है जो 39 घंटों का प्लेबैक सपोर्ट ऑफर करती है। डिवाइस में एक Qi वायरलेस चार्जिंग केस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।