Diwali से पहले Nothing ने बढ़ा दी इस प्रोडक्ट की कीमत, यूजर्स को लगा बड़ा झटका
टेक कंपनी नथिंग (Nothing) के सीईओ कार्ल पेई ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी के TWS ईयरबड्स नथिंग ईयर (1) (Nothing Ear 1) की कीमत बढ़ेगी।
कार्ल ने कहा कि इस महीने के अंत तक इन बड्स की कीमत 50 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
टेक कंपनी नथिंग (Nothing) के सीईओ कार्ल पेई ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी के TWS ईयरबड्स नथिंग ईयर (1) (Nothing Ear 1) की कीमत बढ़ेगी। कार्ल ने कहा कि इस महीने के अंत तक इन बड्स की कीमत 50 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। यदि आप एक ट्रेंडिंग ऑडियो अगर आप इस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको इसे बेहद ही जल्दी करके खरीदना होगा, नहीं तो इसकी कीमत 50 फीसदी तक बढ़ जाने वाली है।
यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
Nothing के सीईओ ने क्या कहा…
On October 26, we'll be raising the prices for Ear (1) to $149 due to an increase in costs. pic.twitter.com/jJDlaXzzJ6
— Carl Pei (@getpeid) October 18, 2022
कार्ल ने एक ट्वीट में बताया कि ऑडियो प्रोडक्टस की कीमत क्यों बढ़ाई जा रही है। उन्होंने लिखा, "जब हमने इस प्रोडक्ट को विकसित करना शुरू किया, तो केवल तीन इंजीनियर थे। एक साल बाद, हमारे पास 185 इंजीनियरों की एक टीम है। इस दौरान ईयर (1) को 15 फर्मवेयर और ट्यूनिंग अपडेट मिले हैं और यह पहले से बिल्कुल अलग है।
कार्ल पेई ने एक ट्वीट में लिखा कि ईयर (1) की कीमत 26 अक्टूबर से बढ़ाकर 149 डॉलर की जा रही है और इसकी वजह इसकी बढ़ी हुई कीमत है। उन्होंने कहा कि अब तक छह लाख से अधिक ईयर (1) यूनिट्स की सेल हो चुकी है और उनकी सफलता ने कंपनी को पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) लॉन्च करने की अनुमति दी।
यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…
कंपनी एक नया ऑडियो प्रोडक्ट जल्द लॉन्च करेगी
नथिंग 26 अक्टूबर को अपना नया प्रोडक्ट नथिंग ईयर स्टिक लॉन्च करेगा। हालांकि इससे पहले भी अलग-अलग डिजाइन सामने आ चुके हैं, लेकिन इन बड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि नए बड्स को साल (1) के टोंड-डाउन वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह संदेहास्पद है कि इसे नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile