इस समय भारतीय मार्किट में केवल कुछ ही स्मार्ट स्पीकर्स उपक्लब्ध होंगे लेकिन अगले साल में इनकी संख्या बढ़ेगी। Digit Zero1 award के लिए फिलहाल हम लेकर आ रहे हैं बेस्ट स्मार्ट स्पीकर के लिए नॉमिनेशन्स। आइये जानते हैं इस अवार्ड के नोमिनीज़ कौन हैं।
हमें लगता है कि भारतीय मार्किट में भी स्मार्ट सपीकर्स को बढ़ावा मिला है तभी हम उन्हें आज Digit Zero1 award के लिए कैटगरी में रख रहे हैं। हां, ऐसा हो सकता है कि इस समय केवल सिंगल डिजिट में ही इनकी गिनती की जा रही है लेकिन मार्किट में कम्पटीशन के चलते जल्द ही कुछ सालों में इनका विस्तार हो जाएगा। चलिए नज़र डालते हैं इस साल के देश के सबसे अच्छे स्मार्ट स्पीकर्स पर।
Google Home
हालाँकि इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग 2016 में हुई थी लेकिन अप्रैल 2018 में Google Home भारत में लाया गया था। गूगल के फ्लैगशिप स्मार्ट स्पीकर Home में वोकल्स के लिए 2 इंच ड्राइवर और लो फ्रीक्वेंसी थम्प्स के लिए ड्यूल 2 इंच पैसिव रेडिएटर्स का इस्तेमाल होता है। ‘OK, Google कॉल्स' को एक्टिवली सुनने के लिए यह डिवाइस दो माइक्रोफोन का इस्तेमाल करती है। इस स्मार्ट स्पीकर में Google Assistant वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर है।
Amazon Echo Plus (दूसरी जनरेशन )
दूसरी जनरेशन का Amazon Echo Plus इस साल 10 Echo डिवाइस के साथ भारत में लांच किया गया था। एक बैलेंस्ड साउंड आउटपुट के लिए इसमें 0.8 इंच का ट्वीटर और 3 इंच का वूफर दिया गया है। वेक कॉल्स को एक्टिव्ली सुनने के लिए इसके टॉप पर 7 माइक्रोफोन ऐरे दिए गए हैं। ZigBee-इनेबल्ड होम इक्विपमेंट से वायरलेस्ली कनेक्ट होने के लिए यह हब डिवाइस के तौर पर काम करता है। Echo Plus में Alexa वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर दिया गया है। अब देखना यह है कि क्या अलेक्सा की स्किल्स उसे अवार्ड तक पहुंचाती हैं या नहीं।