लंबे इंतज़ार के बाद OnePlus Bullets Wireless Z2 ANC नेकबैंड भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी सेल भी शुरू हो गई है। हालांकि, अगर नेकबैंड्स आपका स्टाइल नहीं है और आप बाजार में किसी सस्ते प्रॉडक्ट की तलाश कर रहे हैं, तो अब सही मौका आ गया है क्योंकि नए Noise Buds VS106 TWS ईयरबड्स भी भारतीय बाजार में आ चुके हैं।
Noise Buds VS106 ईयरबड्स 17 अगस्त दोपहर 12 बजे से ही अमेज़न इंडिया के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन्हें 1,299 रुपए में खरीदा जा सकता है। चलिए अब इनके सभी स्पेक्स और फीचर्स को देखते हैं।
Noise Buds VS106 ईयरबड्स में 10nm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो आपको काफी अच्छा साउन्ड देते हैं। ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का इस्तेमाल करते हैं। ये ऑनबोर्ड टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं जिससे म्यूज़िक प्ले करने और कॉल्स उठाने में आसानी होती है। अगर आप वीडियोज़ देख रहे हों या गेम्स खेल रहे हों तो ऐसे में इसका 40ms का अल्ट्रा-लो-लेटेन्सी मॉड काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है।
ये ईयरबड्स कॉल्स के लिए भी बढ़िया हैं। इसमें चार माइक्रोफोंस लगे हुए हैं जो कॉल पर बात करते समय बाहरी शोर को रोकने के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। इसमें आपको तीन अलग-अलग साउन्ड मोड्स मिल रहे हैं जिनमें नॉर्मल, बेस और गेमिंग शामिल है। इनमें जो आपको अपने लिए बेस्ट लगे उसे आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिना Remote कैसे चलाएं Split AC? इन 4 आसान तरीकों से चुटकियों में हो जाएगा काम
जहां तक बैटरी लाइफ की बात है तो यह काफी आकर्षक है क्योंकि Noise Buds VS106 को आप कुल मिलाकर 50 घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आप जल्दी में हैं, तो केवल 10 मिनट चार्ज करने पर आप इन्हें 2 घंटों तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
Noise Buds VS106 TWS ईयरबड्स में हाइपर सिंक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण डिवाइसेज को पेयर करना आसान है। इसके अलावा ये ईयरबड्स IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं जिसका मतलब है कि ये थोड़ा-बहुत पानी और पसीने को हैंडल का सकते हैं।