मैंगो मैन कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना Teewe 2 HDMI मीडिया स्ट्रीमिंग डोंगल Rs. 2,399 में लॉन्च किया है. इसके आप www.teewee.in पर जाकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं या आपको यह 25 मई 2015 से अमेज़न.इन के माध्यम से भी मिलना आरम्भ हो जाएगा.
इसका इस्तेमाल आपके स्मार्टफोंस, पीसी, टेबलेट से बड़ी स्क्रीन पर विडियो स्ट्रीम, संगीत और तस्वीरों के लिए किया जाएगा. यह डोंगल HDMI पोर्ट के साथ आ रहा है, और यह सीधे आपके टीवी और प्रोजेक्टर से जुड़ सकता है. कम्पनी के मुताबिक यह डिवाइस बहुत कॉम्पैक्ट है और साथ ही यह अपनी पीढ़ी के पुराने डोंगल से 30 फीसदी छोटा है. इसके साथ ही यह 1.6 GHz ड्यूल-कोर ARM कोर्टेक्स A9 प्रोसेसर पर काम करता है इसके साथ ही इसमें आपको क्वाड-कोर जीपीयू के साथ 1GB की DDR 3 रैम मिल रही है. इसके साथ ही इसके वाई-फाई में कुछ बदलाव के साथ इसमें इजाफ़ा किया गया है, जिसके बाद इसके लैग और स्लटर काफी कम हो गए हैं.
मैंगो मैन ने अपनी एरोसनाउ के साथ भी साझेदारी की घोषणा की है, जिसके बाद यूजर्स को 2 महीने अधिक का एरोसनाउ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है. इसके साथ ही कम्पनी ने एयरटेल के साथ भी अपनी साझेदारी की घोषणा की है, इसके द्वारा यूजर्स को पहले 3 महीने तक हर महीने 20GB का फ्री डाटा पैक मिलेगा. सगर कुलमिलकर इसे देखें तो 60GB का फ्री डाटा आपको मिलने वाला है. उपभोक्ता इस डिवाइस के लिए अपना प्री-आर्डर कर सकते हैं, जिसके बाद आपको एक साल की अतिरिक्त वारंटी मिलेगी डिवाइस के साथ साथ डाटा सर्विस पर भी. Teewe के सीईओ साई श्रीनिवास ने कहा कि, “हमें ख़ुशी है कि हमने एक बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए एक बढ़िया और सॉफ्टवेयर अपडेटेड डिवाइस को लॉन्च किया है, इसके बाद यूजर्स को काफी अच्छा लगने वाला है. इ डिवाइस के माध्यम से यूजर्स अपने ही घर में एक बड़ी स्क्रीन का लाभ उठा सकते हैं, इसके साथ ही अपने कंटेंट को पर्सनलाइज्ड भी कर सकते हैं. हम इरोस के साथ अपनी साझेदारी से भी काफी खुश हैं.”
अमेज़न इंडिया के केटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर, समीर कुमार ने कहा, “हमें ख़ुशी है कि हमें Teewe के साथ साझेदारी की है, और हम यूजर्स को एक मौका दे रहे हैं कि वह इसे खरीदने वाले पहले उपभोक्ता बन जाएँ. हम साक्षी है कि लोगों की डिमांड स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर्स की ओर अमेज़न.इन पर बढ़ रही है, और हमें यहाँ बड़ी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं.”