LG ने की CES 2018 में ‘ThinQ’ स्पीकर के लॉन्च की घोषणा
Google असिस्टेंट के साथ LG के स्मार्ट स्पीकर का अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018 में अनावरण किया जाएगा.
दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने घोषणा की है कि वह अपने 2018 में "ThinQ" नाम का एक नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च करेगा, जिसे Google असिस्टेंट द्वारा संचालित किया जाएगा.
LG "ThinQ" अमेज़ॅन इको, गूगल होम, एलेक्सा की तरह होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक LG "ThinQ" गूगल के 'होम मैक्स' के लिये प्रतियोगी साबित होगा. एलजी के नए स्पीकर ने प्रीमियम ऑडियो का वादा किया है. हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो के लिये 'मेरिडियन ऑडियो' टेक्नोलॉजी और सपोर्ट महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे.
हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आगामी डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2018 में स्मार्ट स्पीकर का अनावरण किया जाएगा.
LG "ThinQ" कथित तौर पर गूगल असिस्टेंट के माध्यम से स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को नियंत्रित कर सकता है. ये डिवाइस स्मार्ट स्पीकर्स जैसे कि अमेज़न की "इको", गूगल होम और एप्पल के जल्द ही लॉन्च होने वाले "HomePod" से प्रतिस्पर्धा करेगा.