LeEco Leme ब्लूटूथ हेडफ़ोन भारत में लॉन्च
इसके साथ ही कम्पनी ने भारत में आल मेटल इयरफोंस और रिवर्स इन-इयर हेडफोंस को भी पेश किया है.
LeEco ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ हेडफ़ोन Leme पेश किया है. इसके साथ ही कम्पनी ने भारत में आल मेटल इयरफोंस और रिवर्स इन-इयर हेडफोंस को भी पेश किया है. यह सारे डिवाइसेस कंपनी के खुद के ऑनलाइन स्टोर Lemall पर उपलब्ध हैं.
कंपनी ने भारत में Leme ब्लूटूथ हेडफ़ोन की कीमत Rs. 2,499 रखी है और यह रेड, ऑरेंज, पिंक और वाइट रंग में उपलब्ध है. कंपनी ने बताया है कि, Leme ब्लूटूथ हेडफ़ोन 40mm मूविंग कोंइल ड्राइवर्स के साथ आता है, यह स्ट्रोंग बास देता है. यह ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें 195mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी के अनुसार, यह 10 घंटों तक का म्यूजिक प्लेबैक देती है. इस हेडफ़ोन को दो घंटों में चार्ज किया जा सकता है. इसमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन दिया गया है और इसका वजन 240 ग्राम है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
वहीँ आल मेटल इयरफोंस की कीमत Rs. 1,499 है और यह गनमेटल ब्लैक रंग में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस को इंडस्ट्रियल-ग्रैड स्टील से बनाया गया है. इसका वजन 15 ग्राम है.
रिवर्स इन-इयर हेडफोंस की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 899 है. यह पिंक, ब्लैक, ब्लू और वाइट रंग में उपलब्ध है.
इसे भी देखें: McLaren अपनी सुपरकार F1 की सर्विस के लिए इस्तेमाल करती है 20 साल पुराना लैपटॉप
इसे भी देखें: हैक नहीं हुई है IRCTC की वेबसाइट, PRO ने सभी मीडिया खबरों को बताया गलत