भारत में लॉन्च हुआ ये नया ब्लूटूथ हेडफ़ोन, कीमत है Rs. 3,999

भारत में लॉन्च हुआ ये नया ब्लूटूथ हेडफ़ोन, कीमत है Rs. 3,999
HIGHLIGHTS

हवा और जल रोधी इस डिवाइस में एप्पल सिरी और गूगल नाउ के लिए समर्पित बटन दिया गया है।

डेनमार्क की जीएन नेटकॉम की सहायक कंपनी जेब्रा ने मंगलवार को भारतीय बाजार में जेब्रा 'एलीट 25ई' हेडफोंस 3,999 रुपये में लांच किया। यह कंपनी इन-इयर और ऑन-इयर ऑडियो वेयरेबल्स का निर्माण करती है। ये हेडफोन्स संगीत के अलावा कॉल करने या सुनने के काम भी आते हैं तथा इसका बैटरी टाइम 18 घंटे है। 

जेब्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलम मैकडॉलर ने एक बयान में कहा, "इसी कीमत में बाजार में उपलब्ध किसी भी अन्य डिवाइस की बैटरी लाइफ उतनी नहीं है, जितनी 'जेब्रा एलीट 25ई' हेंडफोंस की है।"

हवा और जल रोधी इस डिवाइस में एप्पल सिरी और गूगल नाउ के लिए समर्पित बटन दिया गया है। 

इसकी नई इयरजेल डिजाइन के कारण यह पहनने में अधिक सुरक्षित और आरामदायक है तथा इससे आवाज का रिसाव भी काफी कम होता है। 

इस हेडफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से आठ डिवाइसों को कनेक्ट किया जा सकता है, जिसमें दो डिवाइसों को एक ही समय पर एक साथ 'मल्टीयूज' फीचर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo