हरमानो ने लॉन्च किया “मोनोटोन” वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट

Updated on 18-Mar-2020
HIGHLIGHTS

ऑडियो निर्माण क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी हरमानो ने “मोनोटोन” वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया है

ऑडियो निर्माण क्षेत्र में देश की अग्रणी कम्पनी हरमानो ने “मोनोटोन” वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया  है। यह हेडसेट स्टायलिश होने के साथ-साथ हाई क्वालिटी संगीत के लिए विशेष तौर पर लॉन्च  किया गया है। नए लॉन्च किए गए इयरफ़ोन का मजबूत बास और एचडी साउंड इसे स्टाइल और आधुनिक तकनीक एक आदर्श मिश्रण बनाते है।

मोनोटोन की बैटरी क्षमता 70 एमएएच है, जो उपयोगकर्ताओं को 6 घंटे तक का प्लेटाइम  देते है। इन्हे आपके कानों के कम्फर्ट और  सुरक्षा को ध्यान मे रखकर डिजाइन किया गया है।  हरमानो मोनोटोन चुंबकीय ईयरबड्स के साथ आते है, जब बड्स उपयोग में नहीं होते तब यह दोनों बड्स को आपस में जोड़ कर रखता है। इन बड्स में 10 मी तक की वायरलेस रेंज है।

 बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ, हरमानो मोनोटोन परेशानी मुक्त कॉलिंग में मदद करते है और इसके ऑन-ईयर कंट्रोल्स वॉल्यूम और ट्रैक्स को आसानी से कंट्रोल करते है। इसके ब्लूटूथ 5.0 की मदद से यह सभी प्रकार के स्मार्टफ़ोन, टैबलेट और लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट हो जाते है।

कीमत और उपलब्धता:

 12-महीने की वारंटी के साथ ये हेडसेट हरमनो की आधिकारिक वेबसाइट (harmano.in) और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेटस से ख़रीदे जा सकते है। यह हेडसेट मार्किट में INR 1,895/- रूपए में ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :