ये है गूगल का पहला वायरलेस हेडफोन Google Pixel Buds
By
IANS |
Updated on 14-Nov-2017
HIGHLIGHTS
Pixel Buds को एप्पल के एयरपॉड्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है.
Google ने Pixel Buds की शिपिंग शुरू कर दी है, जो वायरलेस हेडफोन बनाने का कंपनी का पहला प्रयास है. Pixel Buds को एप्पल के एयरपॉड्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है. इसे कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Pixel 2 XL और Pixel 2 स्मार्टफोन और Google होम स्मार्ट स्पीकर्स के साथ अक्टूबर में 159 डॉलर में लॉन्च किया था.
नियोविन डॉट नेट की रविवार रात की रिपोर्ट में कहा गया, "Google अपने वादे के अनुरूप इस सप्ताह अपने शुरूआती ग्राहकों को Pixel Buds की डिलिवरी दे देगी. शिपिंग की पुष्टि वाले स्क्रीनशॉट्स से यह जानकारी मिली है."
Pixel Buds Google ट्रांसलेट की मदद से रियल टाइम में भाषा का अनुवाद कर सुनाएगी.
ये इयरबड्स चार्जिग केस के साथ आते हैं जिसमें 620 mah की बैटरी लगी है.