गूगल ने अपना सेकंड जेनेरेशन क्रोमकास्ट डोंगल भारत में लॉन्च किया है. इसके साथ ही गूगल ने क्रोमकास्ट ऑडियो भी लॉन्च किया है और दोनों की ही कीमत Rs. 3,399 रखी गई है.
गूगल ने अपना सेकंड जेनेरेशन क्रोमकास्ट डोंगल भारत में लॉन्च किया है. इसके साथ ही गूगल ने क्रोमकास्ट ऑडियो भी लॉन्च किया है और दोनों की ही कीमत Rs. 3,399 रखी गई है. इन्हें आप फ्लिप्कार्ट, स्नेपडील, पेटीएम के साथ साथ रिलायंस और क्रोमाँ के स्टोर्स से भी ले सकते हैं. बता दें कि भी कंपनी द्वारा इनकी उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
अगर आपको जानकारी न हो तो आपको बता देते हैं कि इनके साथ कंपनी 6 महीने की सावन प्रो की सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके साथ ही अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इसका डिजाईन पहले वाले यानी ओरिजिनल से काफी अलग है. इस नए डोंगल में HDMI केबल दिया गया है. इसके साथ ही इसकी कनेक्टिविटी में भी काफी बदलाव किये गए हैं. इस डोंगल में आपको 3 एंटेना मिल रहे हैं. और इसमें आपको ड्यूलबैंड 5GHz 802.11 ac वाई-फाई भी मिल रहा है जिससे आपको बढ़िया हाई क्वालिटी स्ट्रीमिंग मिल सके वो भी बिना किसी रूकावट के. इसके अलावा ये फ़ास्ट प्ले के साथ आया है जो काफी तेज़ी से आपको बटन दबाते ही इसे चलाने में मदद करता है.