Google Buds Pro को मिला ये धमाकेदार अपडेट, पहले से ही शानदार थे अब धाकड़ हुआ ये डिवाइस

Updated on 13-Oct-2022
By
HIGHLIGHTS

टेक दिग्गज गूगल ने अपने पिक्सल बड्स प्रो ईयरबड्स में एक अनुकूलन योग्य पांच-बैंड ईक्यू (इक्वलाइजर) फीचर जोड़ा है।

कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "पिक्सलबड्स प्रो पर 5-बैंड ईक्यू के साथ, अब आप अपने साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं या हमारे ऑडियो इंजीनियरों द्वारा ट्यून किए गए प्रीसेट के बीच चयन कर सकते हैं।"

टेक दिग्गज गूगल ने अपने पिक्सल बड्स प्रो ईयरबड्स में एक अनुकूलन योग्य पांच-बैंड ईक्यू (इक्वलाइजर) फीचर जोड़ा है। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "पिक्सलबड्स प्रो पर 5-बैंड ईक्यू के साथ, अब आप अपने साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं या हमारे ऑडियो इंजीनियरों द्वारा ट्यून किए गए प्रीसेट के बीच चयन कर सकते हैं।"

ईक्यू को ब्लूटूथ सेटिंग से कस्टमाइज किया जा सकता है, जहां अपर ट्रेबल, ट्रेबल, मिड, बेस और लोअर बेस को यूजर की पसंद के अनुसार बैलेंस किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट

https://twitter.com/madebygoogle/status/1579888315767349248?ref_src=twsrc%5Etfw

कंपनी एक बैटरी प्रदान करने का दावा करती है जो सुनने योग्य डिवाइस पर 11 घंटे तक, या चार्जिग केस के साथ 31 घंटे तक का समय देती है। कंपनी के ऑडियो इंजीनियरों द्वारा ट्यून किए गए छह प्रीसेट- डिफॉल्ट, हैवी बेस, लाइट बेस, बैलेंस्ड, वोकल बूस्ट और क्लैरिटी भी होंगे।

इससे पहले, कंपनी ने पिक्सल बड्स ऐप के साथ एक्टिव नॉइज कंट्रोल (एएनसी) को हियरेबल में जोड़ा था। एएनसी के तहत, सुनने योग्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन अलग-अलग तरीके- नॉयस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी और ऑफ हैं।

नॉयस कैंसिलेशन मोड बाहरी शोर को ब्लॉक करने में मदद करता है। ट्रांसपेरेंसी मोड बाहरी साउंड को सुनने के लिए साउंड को अंदर आने देता है। वहीं, कंपनी के मुताबिक ऑफ मोड दोनों एक्टिव मोड्स को डिसेबल कर देता है।

यह भी पढ़ें: घरवालों के साथ देखने से बचें ये वेब सीरीज और शोज, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स पर हैं उपलब्ध

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By