Apple Airpods जैसे दिखने वाले EarBuds, 1000 रुपये से सस्ते में लाकर इस कंपनी ने किया कमाल
भारत के प्रमुख स्मार्ट एसेसरीज, फिटनेस गियर और होम ऑडियो ब्रांड्स में से एक, गिज़मोर ने गिज़बड 809 और 851 को लॉन्च कर अपनी पर्सनल ऑडियो रेंज का विस्तार किया है।
बेहद कारीगरी से यह नए ईयरबड्स भारत में बनाए गए हैं।
गिज़बड्स 809 और 851 को आसानी से किसी भी मोबाइल डिवाइस से जोड़ा जा सकता है।
भारत के प्रमुख स्मार्ट एसेसरीज, फिटनेस गियर और होम ऑडियो ब्रांड्स में से एक, गिज़मोर ने गिज़बड 809 और 851 को लॉन्च कर अपनी पर्सनल ऑडियो रेंज का विस्तार किया है। बेहद कारीगरी से यह नए ईयरबड्स भारत में बनाए गए हैं। यह वास्तव में किसी भी व्यक्ति को संगीत सुनने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं।
गिज़बड्स 809 और 851 को आसानी से किसी भी मोबाइल डिवाइस से जोड़ा जा सकता है। यह पूरी तरह से श्रोताओं को संगीत में डुबोने वाला अहसास प्रदान करता है। इन ईयरबड्स को इस तरह बनाया गया है कि यह कान में आसानी और अच्छी तरह से फिट हो जाते हैं। यह किसी भी एडवेंचर या वर्कआउट के समय आपके पसंदीदा साथी होते हैं। प्रत्येछक बड को एक आदमी भी इस्तेमाल कर सकता है, जिससे एक साथ दो व्यक्तियों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है। यह ईयरबड्स सोच-समझ कर डिजाइन किए गए सुरक्षात्मक वायरलेस चार्जिंग केस में आते हैं। गिज़बड 809 और 851 नए जमाने के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जो ज्यादातर समय घर से बाहर और सफर पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: 1-Month की वैलिडीटी के साथ आने वाले धांसू Jio Plan: जानें कीमत और बेनेफिट
गिज़बड 851 काफी खूबसूरत और सुरुचिपूर्ण है। यह तरह-तरह के फंक्शंस से लैस हैं। इसमें एक तात्कालिक वेक-अप और पेयरिंग फीचर भी है, जिसका मतलब है कि जब भी किसी की कॉल आए तो यूजर उन्हें केस से निकालकर अपने कान में लगा सकते है। संपूर्ण रूप से ऑलराउंडर प्रॉडक्ट गिज़बड 851 एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। यह टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 999 रुपये है और यह भारतीय मौसम के लिए आदर्श हैं क्योंकि इन पर पसीने या पानी की बूंदों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
गिज़बड 809 ईएनसी नॉयस रिडक्शन के फीचर से लैस है, जिससे आपको कॉल करते समय स्पष्टता से बात सुनाई देती है। इसमें तेज रफ्तार से चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग कनेक्टर भी है। यह सिंगल चार्ज पर 24 घंटे का प्लेबैक प्रदान करते हैं। इसके अलावा, गिज़बड आईपी4 वॉटर रेसिस्टेंट्स तकनीक के साथ आता है। यह सिंगल टच वॉयस असिस्टेंट की सुविधा प्रदान करता है। गिज़बड 899 उन यूजर्स के लिए काफी परफेक्ट है, जो संगीत के सुरों को गहराई में जाकर सुनना पसंद करते है। 999 रुपये की कीमत पर मिलने वाला गिज़बड 809 सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
गिज़मोर के सीईओ श्री संजय कुमार कलिरोना ने कहा, “हमारे नवीनतम ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को इस श्रेणी में तेजी से बढ़ती उपभोक्ताओं की मांग को अगले स्तर तक ले जाने के लिए डिजाइन किये गये हैं। हमें अपने उपभोक्ताओं को नए-नए और प्रैक्टिकल लाइफस्टाइल के प्रॉडक्ट्स प्रदान करने का काफी जुनून है। एक घरेलू ब्रांड के रूप में, हम देश के युवाओं को किफायती दरों पर बेहतरीन ऑडियो प्रॉडक्ट्स पेश करना चाहते हैं। गिज़मोर की पहले ही पर्सनल ऑडियो स्पेस में काफी सुदृढ़ मौजूदगी है। हमने समय-समय पर नेकबैंड्स, ईयरफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स लॉन्च किए हैं, जो लोगों में काफी लोकप्रिय हैं। गिज़बड 851 और गिज़बड 809 को लॉन्च कर हम अपनी टीडब्ल्यूएस रेंज को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमारे मौजूदा प्रॉडक्ट्स को उपभोक्ताओं ने काफी सराहा है। मुझे पूरा यकीन है कि कंपनी के नए-नए प्रॉडक्ट्स का इस्तेपमाल करने मे भी यूजर्स को आनंद आएगा।”
यह भी पढ़ें: Amazon Prime Day 2022 सेल में इन स्मार्टफोंस को पहली बार किया जाएगा सेल
गिज़मोर एक तेजी से विस्ता़रित हो रही उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसने 'मेक इन इंडिया' दर्शन को पूरी तरह अपना लिया है। भारतीयों के लिए फिकायती प्रीमियम प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने के लिए कंपनी का स्पष्ट विजन है। घरेलू ब्रांड ने हाल ही में स्नैॉपडील के साथ साझेदारी में महिलाओं के लिए स्मार्टवॉच गिज़मोर स्लेट लॉन्च की थी। गिज़मोर ने दिनेश कार्तिक को भी अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile