Flipkart Video Service एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए हुई रोल आउट

Updated on 19-Aug-2019
HIGHLIGHTS

"Flick" के नाम से आ सकती है सर्विस

20-30 साल के बीच की उम्र वाले यूज़र्स के लिए खास है सर्विस

फ्री में यूज़र्स देख पाएंगे वीडियो कंटेंट

Flipkart ने अपनी video streaming service को एंड्राइड यूज़र्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Android यूज़र्स के लिए फ्लिपकार्ट की यह सर्विस बिलकुल फ्री है। इस सर्विस के ज़रिये यूज़र्स मूव, TV शो, और बाकी के वीडियो कंटेंट को फ्री में देख सकेंगे। इस सर्विस के लिए Flipkart के वीडियो पार्टनर्स Viu, Dice Media, TVF, Arre और Voot हैं। आपको बता दें कि languages और genres के आधार पर इस सर्विस को अलग-अलग सेक्शन में बांटा गया है।

Amazon Prime Video, NetFlix और बाकी स्ट्रीमिंग सर्विसेस की तरह ही Flipkart भी पर्सनलाइज़्ड वीडियो कंटेंट अपने भारतीय यूज़र्स को उपलब्ध करा रहा है। हालांकि Flipkart video streaming service को अभी तक कंपनी ने कोई नाम तो नहीं दिया है लेकिन यह सर्विस “Flick” के नाम से आ सकती है।

कंपनी का कहना है कि इस तरह की सर्विस के ज़रिये कंपनी अपने 20-30 साल के बीच की उम्र में आने वाले यूज़र्स को आकर्षित करने और उन्हें लुभाने का प्रयास कर रही है। साथ ही यह उनके लिए भी है जो ज़्यादा कंटेंट देखना पसंद करते हैं। यह नई सर्विस इस समय Flipkart Android app के ज़रिये रोल आउट हो रही है। इसके साथ ही यह सर्विस उनके लिए भी मुफ़्त है जो Flipkart Plus users नहीं हैं। कुछ समय बाद बाकी यूज़र्स तक भी यह सर्विस पहुंचाई जाएगी।

इससे पहले अपनी इस सर्विस को लेकर Flipkart group chief executive Kalyan Krishnamurthy ने भी अपने बयान में कहा था कि यह उन यूज़र्स के लिए भी खास होगा जो e-commerce का हिस्सा तो हैं लेकिन इंटरनेट पर कम रहते हैं। कस्टमर्स को प्रीमियम कंटेंट के लिए कुछ भी अलग से भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :