शाओमी दिवाली के आसपास भारत में अपना Mi Box लॉन्च कर सकता है. शाओमी के एक नजदीकी सूत्र से यह जानकारी मिली है कि शाओमी भारत में सेट-टॉप बॉक्स के साथ Mi Box को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है. शाओमी का Mi Box जिसे मई में Google I/O में इसी साल पेश किया गया था, एक एंड्राइड TV इनेबल्ड सेट-टॉप बॉक्स है. इसके साथ ही बता दें कि इसमें 2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है और साथ ही इसमें आपको 750 MHz का माली 450 GPU भी मिल रहा है. इस छोटे से बॉक्स के माध्यम से आप HDR के साथ साथ 4K कॉन्टेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके साथ साथ यह पहला और एकमात्र ऐसा डिवाइस है जो एंड्राइड TV इनेबल्ड है और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने अपना एक बजट स्मार्टफ़ोन दो वैरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया है जिसका नाम है रेड्मी 3S और 3S प्राइम, इन दोनों ही वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs. 6,999 और Rs. 8,999 है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही इसमें आपको क्वाल-कॉम का स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है इसके अलावा बता दें कि इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है. अगर ओरिजिनल रेड्मी नोट 3 की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं था, इसे चीन में लॉन्च किया गया था. इसके साथ साथ बता दें कि हालाँकि, स्मार्टफ़ोन रेड्मी नोट 3 से छोटा है लेकिन इसकी बैटरी है, इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है.
ये स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लेनोवो वाइब K5 प्लस, कूलपैड नोट 3 और 2GB रैम वाले शाओमी रेड्मी नोट 3 से कड़ी टक्कर लेने वाला है.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी