Exclusive: Flipkart पर लॉन्च होने जा रहा Nokia TV कुछ इस तरह का आता है नजर

Updated on 22-Nov-2019
HIGHLIGHTS

Flipkart की ओर से एक्सक्लूसिव तौर पर फोटो शेयर करके इस बारे में जानकारी दी है कि आगामी Nokia TV में JBL Audio होने वाला है। इसके अलावा यह प्रोडक्ट Flipkart पर एक यूनीक प्रोडक्ट की तरह लॉन्च किया जाने वाला है, इस TV को Flipkart पर दिसम्बर की शुरुआत में लॉन्च किया जाने वाला है।

यह पहली दफा है कि JBL की ओर से TV जगत में अपने कदम रखे जा रहे हैं, और इसकी ओर से NOKIA TV को साउंड दिया जा रहा है।

इस टीवी में आपको JBL के स्पीकर्स मिलने वाला है, इसके अलावा यह डॉल्बी ऑडियो और DTS TruSurround से भी लैस होने वाला है।

अगर आप एक स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं तो हम आपसे कहेंगे कि आपको अभी कुछ समय का इंतज़ार करना चाहिए। Flipkart ने इस बात की घोषणा या ऐसा भी कह सकते हैं कि पुष्टि कर दी है कि Nokia की ओर से जल्द ही एक स्मार्ट टीवी लॉन्च लॉन्च किया जाने वाला है जो एंड्राइड पर आधारित होगा इसे फ्लिप्कार्ट पर एक यूनीक प्रोडक्ट की तरह लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा इस आगामी टीवी में आपको जो साउंड मिलने वाला है वह टीवी में JBL की ओर से दिया जाने वाला है। अगर हम ऊपर दी गई पिक्चर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसे देखकर हमें थोडा अंदाज़ा जरुर लग जाता है कि आखिर यह टीवी दिखने वाला कैसा है। हम देख सकते हैं कि इस टीवी में आपको JBL की ओर से साउंड सुस्तेम मिलने वाला है। साथ ही इस तस्वीर से ऐसा भी सामने आ रहा है कि TV में फ्रंट फायरिंग स्पीकर्स मौजूद होने वाले हैं।

आजकल हम देख रहे हैं कि एक टीवी की सबसे बड़ी कमी उसका ऑडियो आउटपुट ही होता हैहालाँकि JBL के साथ की गई इस साझेदारी के बाद हम अंदाज़ा लगा सकते हैं कि नोकिया के इस टीवी में किस तरह का साउंड हो सकता है। Flipkart ने डिजिट को इस बारे में भी जानकारी दी है कि इस टीवी को कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे क्लियर वोकल टोन्स और मिनिमल हार्मोनिक डिस्टोर्शन आपको इसमें मिलने वाले हैं। JBL के स्पीकर्स हम सभी जानते हैं कि सुपीरियर साउंड आउटपूत के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण हम आशा कर रहे हैं कि Nokia का यह आगामी TV इस वायदे को पूरा करने वाला है। हालाँकि JBL के स्पीकर्स के अलावा इस टीवी में आपको डॉल्बी ऑडियो और DTS TruSurround साउंड भी मिलने वाला है। इसके माध्यम से टीवी के टीवी एक्सेपेरिएंस को ज्यादा बेहतर बनाया जाता है। डॉल्बी ऑडियो और DTS TruSurround के साथ, टीवी हाई फिडेलिटी ऑडियो को भी डिकोड कर सकता है, इसके अलावा इसी के माध्यम से आप यह आप तक बेहतर साउंड भी JBL के स्पीकर्स के माध्यम से पहुंचाता है। इसके अलावा DTS TruSurround के साथ TV 5.1 सराउंड साउंड को भी डिकोड करता है और आपके पास JBL के स्पीकर्स के द्वारा वापिस साउंड को पहुंचाता है। 

अगर हम स्पेसिफिकेशन आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि नोकिया का यह आगामी टीवी एक 55-इंच का टीवी होने वाला है, जो आपको 4K रेजोल्यूशन के साथ मिलने वाला है। अभी एक पिछली स्टोरी में हमने आपको बताया था कि, नोकिया ब्रांडपार्टनरशिप के वाईस प्रेसिडेंट Vipul Mehrotra ने कहा था कि, “हमें ख़ुशी है कि Flipkart Nokia के पहले स्मार्ट टीवी को भारत में ला रहा है। इस श्रेणी में कदम रखने से नोकिया एक नई दुनिया में भी कदम रख रहा है। यह हमारा पहला पड़ाव भी कहा जा सकता है।”

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :