Envent Beatz 501 की कीमत Rs. 699 है, वहीँ Beatz 301 की कीमत Rs. 499 रखी गई है.
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Envent ने बाज़ार में दो नए डिवाइसेस Beatz 501 और Beatz 301 पेश किए हैं. Envent Beatz 501 के वायर्ड हेडफ़ोन है, वहीँ Beatz 301एक इयरफोंस है. Envent Beatz 501 की कीमत Rs. 699 है, वहीँ Beatz 301 की कीमत Rs. 499 रखी गई है.
यह दोनों ही एंड्राइड, विंडोज, ब्लैकबेरी स्मार्टफोंस, आईफोंस, आईपॉड्स और आईपैड्स, mp3 प्लेयर्स, CD प्लेयर्स जैसे डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकता है. Envent Beatz 501 काफी हल्का हैं. इसे आसानी के साथ फोल्ड किया जा सकता है. यह काफी पोर्टेबल हैं. इसमें एक 3.5mm ऑडियो केबल भी दी गई है. यह हेडफ़ोन बहुत ही हाई क्वालिटी का साउंड देता है.
अगर Beatz 301 इयरफोंस पर नज़र डालें तो इसका डिज़ाइन काफी बढ़िया है. इसमें टुनिंग टेक्नोलॉजी मौजूद है, जो काफी साफ़ साउंड क्वालिटी देती है. इसके जरिये कॉल्स भी ली जा सकती है साथ ही कॉल्स रिजेक्ट भी की जा सकती है.