ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स की कैटेगरी पिछले कुछ सालों से लगातार विकसित हो रही है, और 2023 भी कुछ अलग नहीं रहा। इन बिना तार वाले ऑडियो प्रोडक्ट्स ने हमारे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले डिवाइसेज़ के कलेक्शन में अपनी जगह बना ली। ये अपनी सुविधा, वायरलेस कनेक्टिविटी की बेहतर क्वालिटी और अपग्रेडेड साउन्ड क्वालिटी के कारण पिछले सालों के वायर्ड ईयरफोन्स और हेडफोन्स कैटेगरीज़ से काफी आगे निकल गए हैं। भले ही मिड-रेंज ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरफोन्स कैटेगरी सबसे पॉप्युलर नहीं है लेकिन यह यूजर्स को परफॉर्मेंस और वैल्यू का एक अच्छा मिक्सचर ऑफर करती है।
इनमें आपको केवल अधिक प्रीमियम फीचर्स ही नहीं मिलते बल्कि यह सबकुछ आपको ऐसी कीमत पर मिलता है जो आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी। ऐक्टिव नॉइस कैंसलेशन, हाई-क्वालिटी कोडेक सपोर्ट, कम्पैनियन ऐप्स, वायरलेस चार्जिंग आदि जैसे फीचर्स ने मिड-रेंज TWS सेगमेंट में अपना रास्ता बना लिया है। इस साल हमने ₹5,000-₹10,000 के बीच की मिड-रेंज कैटेगरी में कई सारे TWS ईयरफोन्स को टेस्ट किया। हालांकि प्रत्येक में अपनी एक अलग ताकत और कमजोरी सामने आई, ऐसे में इस कीमत पर अपनी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण एक प्रोडक्ट सबसे अलग खड़ा था।
यह भी पढ़ें; Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉर्मिंग बजट ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स
कीमत: ₹9,999
Jabra Elite 4 ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स के सबसे संतुलित आवाज वाले जोड़ों में से एक है जिसे आप 10000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं। यह हर किसी के लिए फुल-बॉडी और डायनेमिक साउन्ड के साथ TWS ईयरफोन्स का एक शानदार साउन्डिंग पेयर है। इसकी इमेजिंग बेहद शानदार है और इस कीमत पर इसका माइक्रोफोन बेस्ट में से एक है। इसके ANC, लंबी बैटरी और डीसेंट ऐप सपोर्ट जैसे खास फीचर्स ने आपको Digit Zero1 Award का एक विजेता दे दिया है।
Runner-up: Audio Technica ATH-SQ1TW
कीमत: ₹7,490
Audio Technica ATH-SQ1TW TWS ईयरफोन्स का एक म्यूजिकल पेयर है जिसे Jabra Elite 4 ने काफी कम मार्जिन से पीछे छोड़ा है। Audio Technica ATH-SQ1TW कुछ मामलों में Jabra Elite 4 से थोड़ा बेहतर है और जो लोग क्लासिकल म्यूज़िक सुनते हैं उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है।
इन ईयरफोन्स में ऐक्टिव नॉइस कैंसलेशन और ऐप सपोर्ट जैसे कुछ फीचर्स की कमी है जो आमतौर पर इस प्राइस पॉइंट पर मिलते हैं। इसीलिए Audio Technica ATH-SQ1TW ने अपनी साउन्ड क्वालिटी के कारण रनर-अप की जगह हासिल की है।
यह भी पढ़ें; Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: बेस्ट परफॉरमिंग कैमरा स्मार्टफोन
कीमत: ₹9,999
Nothing Ear (2) दिखने में बहुत अनोखे हैं और इस पारदर्शी डिजाइन को बनाने में काफी डिटेलिंग की गई है। यह सबसे ज्यादा फीचर-रिच ईयरफोन्स में से एक है जिसे आप 10000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं। इसमें आपको ऐक्टिव नॉइस कैंसलेशन, 24-बिट हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट, LHDC कोडेक, Nothing X ऐप सपोर्ट, कस्टमाइज़ेबल EQ सेटिंग्स, IP55 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस और Qi वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कुल मिलाकर ये सभी खसियतें Nothing Ear (2) को आसानी से Best Buy ऑप्शन बनाती है।