डीटेल ने संगीत प्रेमियों के लिए एक्स्ट्रा बास के साथ डी1 ईयरफोन पेश किया

Updated on 27-Jul-2023
HIGHLIGHTS

विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटेल ने संगीत प्रेमियों के लिए एक और ‘वैल्यू फॉर मनी’ मोबाइल एक्सेसरी डीटेल डी1 ईयरफोन पेश करने की घोषणा की है।

विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटेल ने संगीत प्रेमियों के लिए एक और ‘वैल्यू फॉर मनी’ मोबाइल एक्सेसरी डीटेल डी1 ईयरफोन पेश करने की घोषणा की है। इस ईयरफोन की कीमत मात्र 299 रुपये है और भारत के पहले हाइब्रिड ई-डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म B2BAdda.com पर बिक्री के लिए यह विशेष रूप से उपलब्ध है।

यह डिवाइस बिल्ट-इन माइक्रोफोन से लैस है जो यूजर्स को एक ही क्लिक पर हैंड्स फ्री कॉल करने की सुविधा देता है। यूजर इसमें शामिल बटन के जरिये कॉल या म्यूजिक में भी स्विच कर सकते हैं और संगीत सुनने के दौरान बटन को दो बार दबाने पर आप ट्रैक भी बदल सकते हैं।

Amazon Summer Carnival: होम एप्लायंसेज़ खरीदने का यह है अच्छा मौका

इस ईयरफोन में एक्स्ट्रा बास और अच्छी आवाज की सुविधा है। इसमें लाइट-वेट केबल डिजाइन है जिस कारण तारों के उलझने की संभावना कम रहती है। 

इस मौके पर एस. जी. कॉर्पोरेट मोबिलिटी (डीटेल की संरक्षक कंपनी) के एमडी योगेश भाटिया ने कहा, “डीटेल का नया ईयरफोन आकर्षक, फैशनेबल, क्वालिटी-साउंड ओरिएंटेड, यूजर-फ्रेंडली, सुविधाजनक और किफायती जैसी विशेषताओं से लैस है। ये सभी गुण इसे भारतीय बाजार में खासकर युवाओं, दैनिक यात्रियों और संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बनाएगा। ईयरफोन की मांग बाजार के विभिन्न वर्गों में तेजी से बढ़ रही है जहां स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज की बिक्री बढ़ रही है और ऑनलाइन म्यूजिक साइटों की लोकप्रियता भी बढ़ रही है।”

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

डीटेल डी1 ईयरफोन में 1.2 मीटर कॉर्ड लगा हुआ है और यह सभी आईओएस, एंड्रायड डिवाइसेज के लिए अनुकूल है तथा इसमें कंप्यूटर के साथ 3.5एमएम की जैक कनेक्ट सुविधा भी है। यह डिवाइस म्यूजिक प्लेयर्स, पोर्टेबल गेमिंग डिवाइसेज आदि को भी सपोर्ट करता है। इस ईयरफोन के लिए कंपनी एक साल की वारंटी देती है। 

Connect On :