डीटल ने 4499 रुपये में ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर ‘थंडर’ पेश किया
विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने आज ‘थंडर’ नाम का अपना पहला ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर पेश करने कि घोषणा की है।
विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने आज ‘थंडर’ नाम का अपना पहला ब्लूटूथ टॉवर स्पीकर पेश करने कि घोषणा की है। इस हाई-इंटेंसिटी स्पीकर में कीमत के मुकाबले असाधारण खूबियां हैं और आधुनिक टेक्नोलॉजी तथा फीचर्स के साथ-साथ इसमें शानदार डिजाइन का अद्भुत मेल है। यह उत्पाद आज से कंपनी की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म – फ्लिपकार्ट तथा अमेजन पर मात्र 4499 रुपये में उपलब्ध है।
यह स्पीकर ब्लूटूथ के माध्यम से विभिन्न मीडिया डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिससे आप अपना पसंदीदा संगीत वायर के बिना भी सुन सकते हैं। यह स्पीकर पेन ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड और ऑक्स कनेक्टिविटी के अलावा एफएम पर भी अपने पसंदीदा संगीत सुनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वर्टिकल ब्लूटूथ स्पीकर में 50 वाट तक के दो स्पीकर लगे हैं और 10.16 सेमी के सबवूफर हैं जो सबसे कम से लेकर सबसे उच्च टोन तक बेहतरीन स्पष्टता के साथ आवाज देता है।
पार्टी प्रेमियों के लिए बना यह टॉवर स्पीकर संगीत का गहरा और समृद्ध अनुभव देता है और यह हाई-एंड मैट फिनिश से लैस है जिसे आप किसी भी कमरे में सुसज्जित करके रख सकते हैं। इसके फ्रंट पैनल पर डिस्प्ले, सेंटर में कंट्रोल पैड और बास और ट्रेबल नियंत्रण के लिए पीछे की तरफ कुछ बटन लगे हुए हैं जिससे आप म्यूजिक का पावर अपने हाथ में नियंत्रित रख सकते हैं। यह स्पीकर साथ मिलकर गाने गाने का अनुभव प्रदान करने के लिए माइक कनेक्टिविटी से भी लैस है। इस स्पीकर को होम थियेटर साउंड का गहरा अनुभव पाने के लिए एवी के जरिये टीवी के साथ भी जोड़ा जा सकता है या फिर इसे मल्टी-रूम, सभी घर के ऑडियो सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है।
इस मौके पर डीटल के एमडी योगेश भाटिया कहते हैं, “अपनी पहली ब्लूटूथ स्पीकर रेंज की सफल पेशकश के साथ डीटल ने इस उद्योग में खास मुकाम बना लिया है। हमें डीटल थंडर के जरिये अपने स्पीकर पोर्टफोलियो में एक और नायाब पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है।”
“संगीत हमारी दैनिक जीवनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है और डीटल थंडर अपनी उत्कृष्ट साउंड क्वालिटी और आसान पोर्टेबिलिटी के जरिये उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए ही डिजाइन किया गया है। देखने में आकर्षक तथा आवाज से समझौता किए बगैर यह नवीनतम उत्पाद कानों के लिए जितना मधुर है उतना ही आंखों को भी लुभाता है।” थोक खरीदारी के लिए यह उत्पाद भारत के पहले हाइब्रिड ई-वितरण प्लेटफॉर्म B2BAdda.com पर उपलब्ध है।