Bose का साउंड लिंक माइक्रो ब्लूटूथ स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च

Bose का साउंड लिंक माइक्रो ब्लूटूथ स्पीकर IPX7 रेटिंग के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

ट्रैवल के दौरान करें इस स्पीकर इस्तेमाल

Bose ने साउंडलिंक माइक्रो नाम से एक नया स्पीकर अपने वायरलेस कैटलॉग जोड़ा है. नाम के मुताबिक ही साउंडलिंक माइक्रो एक छोटा वायरलेस स्पीकर है. जिसे आप ट्रैवल या बाहर जाते समय अपने साथ रख सकते हैं. सिर्फ साइज ही नहीं बल्कि एक और वजह से ये स्पीकर खास है. इसमें IPX7 रेटिंग है. यानि ये वॉटर प्रूफ है. इसकी कीमत $109.95 करीब 7,000 रुपये है. और ये 21 सितंबर से उपलब्ध होगा. ये स्पीकर 3 कलर में मिलेगा ब्लैक, मिडनाइट ब्लू और ब्राइट ऑरेंज. आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट

इस स्पीकर का भार करीब 290 ग्राम है. कंपनी का कहना है कि ये साइज में बहुत ही छोटा स्पीकर है आसानी से बाइक या बैकपैक पर भी लगाया जा सकता है. यानि घर और बाहर दोनों जगह इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. स्पीकर के ऊपरी हिस्से में वॉल्यूम बटन और मल्टी फंक्शन बटन और निचले हिस्से में ग्रिल स्थित है

छोटे साइज के अलावा इस स्पीकर की साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है. ये स्पीकर लाउड और पॉवरफुल साउंड परफॉर्मेस देता है. इसमें कस्टम ट्रासड्यूसर और मिनिएचर डुअल पैसिव रेडिएडर्स है, जो साउंड परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करती है. बैटरी लाइफ भी अच्छी है. एक बार चार्ज कर 6 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं.

स्पीकर का बाहरी हिस्सा सिलिकॉन रबर से बना है, जो डेंट्स, स्क्रैच और टूटने से बचाता है. साउंडलिंक माइक्रो को आप स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्टीरियो मोड क्रिएट करने के लिए स्पीकर को एक और साउंडलिंक माइक्रो स्पीकर के साथ सिंक कर सकते हैं,  जिसे बोस कनेक्ट ऐप द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है. 

सोर्स

आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo