2,000 रुपए के अंदर आने वाले ये हैं ‘बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स’

Updated on 29-Nov-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप भी एक ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर खरीदना चाहते हैं जो अच्छा भी हो और जिससे आपकी जेब हल्की भी न हो, तो आइये हम आपको बताते हैं कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शंस क्या हो सकते हैं।

बात हो पार्टी का माहौल बनाने की या फिर सोने से पहले अपने मनपसंद गानों को सुनने की, ब्लूटूथ स्पीकर से बढियाँ आपके लिए ओर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है। आपको बीएस डिवाइस को चार्ज करके अपने स्मार्टफोन से पेअर-अप करना है, बस फिर आप लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हैं। ऐसा ही ब्लूटूथ अगर आप तलाश कर रहे हैं लेकिन कम बजट में तो हम आपके लिए 2,000 रुपए तक के अंदर आने वाले बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स लाये हैं।

JBL Go

JBL Go मार्किट में बजट में आने वाले बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स में से एक है। यह स्पीकर क्रिस्प,क्लियर और डिटेल्ड साउंड देता है, इसक साथ ही इसमें फ़ोन कॉल्स के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है। 8.3 x 6.8 x 3.1 cm के साथ JBL Go एक कॉम्पैक्ट प्रीप्रोडक्ट है जिसका वज़न 158 ग्राम है। यह डिवाइस 5 घंटों में एवरेज बैटरी लाइफ देता है। ऑनलाइन खरीदने पर JBL Go आपको 1,800 रुपए में मिलता है।

Logitech X50

 Logitech X50 स्लीक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है। लिगेसी डिवाइसेस के लिए इसका पावर आउटपुट 3W और इनपुट 3.5mm है। इस स्पीकर का वज़न 142 ग्राम है और यह 750mAh शमता की बैटरी के साथ आता है जो 5 घंटे की एवरेज बैटरी लाइफ देता है। यह स्पीकर क्रिस्प,क्लियर और डिटेल्ड साउंड देता है। ऑनलाइन खरीदने पर यह आपको 1,300 रुपए में मिलता है।

Noise Aqua Mini

Noise Aqua Mini ब्लूटूथ 4.2 को सपोर्ट करता है और इसका पावर आउटपुट 5W का है। इस स्पीकर की सबसे बड़ी USP इसका IPX7 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग है। स्पीकर में आपको FM Radio सपोर्ट भी मिलेगा जिसे काफी यूज़र्स ने पसंद किया है। सिंगल-ड्राइवर स्पीकर के तौर पर Noise Aqua Mini थोड़ा लाउड है। हाई वॉल्यूम पर भी Vocals और highs बिना किसी ऑडिबल डिस्टॉर्शन के अच्छा आउटपुट देते हैं। बैटरी लगे 10 घंटे से ज़्यादा चलती है। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,000 रुपए है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :