एप्पल अपने नए हेडफोंस कर सकता है पेश
एप्पल के ये हेडफोंस वायरलेस पेयरिंग फीचर के साथ आ सकता हैं और इसे कंपनी इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है.
एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना एक नया हेडफोंस पेश कर सकता है. फ़िलहाल मिली खबर के अनुसार, कंपनी इस पर काम कर रही है. यह एक ओवर-दी-इयर वायरलेस हेडफोंस होंगे. एप्पल के इस डिवाइस की टक्कर बोस जैसी कंपनियों के हेडफोंस से होगी. यह जानकारी Bloomberg report ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.
15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस
इस रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक हाई-एंड हेडफोंस पर काम कर रही है, जो कि नॉइज़-कैंसलेशन टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसे इस साल के आखिर तक पेश किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि, कंपनी तो इसे पहले ही लॉन्च करना चाह रही थी लेकिन इस बनाने में आ रही कुछ परेशानियों के चलते इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ाया गया है.
डिजिट हिंदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, एप्पल इसमें वायरलेस पेयरिंग फंक्शनलिटी के लिए W1 ब्लूटूथ पेयरिंग चिप भी दे रहा है, जिसे AirPods में देखा गया है. इसके साथ ही जैसा हमने आपको ऊपर ही बताया है कि, यह हेडफोंस प्योर ANC के साथ आएगा, जो कि सिर्फ एम्बिएंट नॉइज़ को ही नहीं खत्म करेगा, बल्कि ग्लासेस, अगल-अलग कानों के शेप, बालों की वजह से होने वाले नॉइज़ लीकेज को भी खत्म करेगा.
15000 रूपये की कीमत के अंदर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस