एप्पल ने पिछले साल जून में 349 डॉलर कीमत का होमपैड लॉन्च करने की घोषणा की थी और कहा था कि साल की समाप्ति से पहले इसे बाजार में उतार दिया जाएगा.
पहले से ही लॉन्च होने में हुई देरी के बाद अब एप्पल का स्मार्ट हाई-फाई स्पीकर होमपैड अगले 4.6 हफ्तों में बाजार में उतार दिया जाएगा, जो कि अमेजन के स्मार्ट स्पीकर इको की प्रतिद्वंद्वी होगा.
9टू5मैक की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "प्रौद्योगिकी विश्लेषकों का कहना है कि होमपैड स्मार्ट स्पीकर को 'अगले 4-6 हफ्तों में लॉन्च कर दिया जाएगा', जिसकी लांचिंग में पहले ही बहुत देरी हो चुकी है. अब इसे बाजार में पहले से मौजूद प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा."
प्रौद्योगिकी विश्लेषकों का कहना है कि अमेजन ने अपने इको स्पीकर की कीमत काफी आक्रामक तरीके से निर्धारित की है, जिससे बाजार में इको स्पीकर का प्रभुत्व बढ़ा है.
एप्पल ने पिछले साल जून में 349 डॉलर कीमत का होमपैड लॉन्च करने की घोषणा की थी और कहा था कि साल की समाप्ति से पहले इसे बाजार में उतार दिया जाएगा.
हालांकि नवंबर में कपर्टिनो की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसे अभी होमपैड को बाजार में उतारने के लिए अधिक वक्त चाहिए.