एप्पल के पिछले सभी इवेंट्स की तरह ही इस बार भी 25 मार्च को रखा गया इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा और उम्मीद है कि इस इवेंट में एप्पल अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस का भी लॉन्च करे।
खास बातें:
25 मार्च के इवेंट के लिए एप्पल ने भेजे हैं इन्वाइट्स
एप्पल के इस इवेंट की टैगलाइन है “Its Show Time”
स्ट्रीमिंग सर्विस की घोषणा कर सकता है एप्पल
Apple ने आयोजित होने वाले अपने 25 मार्च के इवेंट के लिए इन्वाइट्स भेज दिए हैं। इन्वाइट में “Its Show Time” लिखा हुआ है। इवेंट पर इस बात की उम्मीद है कि Apple अपनी TV streaming service की घोषणा कर सकता है जिसका लम्बे समय से इंतज़ार हो रहा है। साथ ही एप्पल News subscription service का भी खुलासा कर सकता है।
The Verge के मुताबिक एप्पल ने पहली बार “Its Show Time” टैग का इस्तेमाल इन्वाइट में 2006 में किया था। इवेंट पर Apple ने इस बात की घोषणा की थी की वह iTunes पर मूवी उपलब्ध कराएगा। पहली जनरेशन का Apple TV भी उस इवेंट के दौरान ही सामने आया था जिसे iTV कहा गया था और बाद में Apple TV के तौर पर 2007 में रीब्रांड किया गया।
Apple की TV स्ट्रीमिंग सर्विस काफी समय से चर्चा में है। हालांकि इस इवेंट का खुलासा फरवरी में ही हो चुका था लेकिन उसके बाद कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर रिवील नहीं किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बात सामने आयी है कि एप्पल ने Hollywood stars को भी इवेंट में इनवाइट किया है। कहा जा रहा है कि एप्पल की यह स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix और Amazon Prime Video की तरह ही होगी और इसमें TV शो और मूवी होंगी जिन्हे Apple फण्ड भी कर सकता है।
Apple News Service की बात करें तो यह सब्सक्रिप्शन सर्विस मैगज़ीन और न्यूज़ पेपर्स के लिए है। यूज़र्स को एक ही जगह सभी सब्सक्राइब्ड कंटेंट मिलेंगे।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!