Amazon Echo, Echo Plus और Echo Dot भारत में हुए उपलब्ध, कीमत शुरू Rs. 4,499 से

Updated on 05-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Amazon Echo, Echo Plus और Echo Dot अभी केवल इनवाइट आधार पर उपलब्ध हैं. कंपनी पूरे साल की सदस्यता का बण्डल भी ऑफर कर रही है.

Amazon ने भारत में अपने Echo डिवाइसेज की पहली लहर की घोषणा की है. Amazon Echo, Echo Plus और Echo Dot अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. Echo की कीमत Rs. 9,999 है, वहीं Echo Plus की कीमत Rs. 14,999 है और Echo Dot Rs. 4,499 की कीमत में उपलब्ध है. Echo डिवाइसेज के साथ-साथ Amazon का वोइस असिस्टेंट Alexa भी अब भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो चुका है. Alexa एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो Echo स्पीकर्स को पॉवर देता है और उन्हें एक स्मार्ट होम डिवाइस बनाता है. 

Amazon के अनुसार, भारतीय यूज़र्स Alexa के ज़रिए 10,000 स्किल्स को एक्सेस कर सकते हैं, इसमें कई ऐप्स को सपोर्ट करना भी शामिल है जैसे Saavn, ESPNcricinfo, Times of India, Freshmenu और Ola आदि. यह भी ध्यान देने योग्य है कि Amazon ने Echo का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसमें डेडिकेटेड ट्वीटर और वूफ़र मौजूद हैं. कंपनी का कहना है कि कुछ ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 30% तक की छूट मिल सकती है. जो लोग Echo स्पीकर्स खरीदते हैं उन्हें एक साल तक Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. 

Echo स्पीकर्स भारत में अभी ओपन सेल के लिए उपलब्ध नहीं होंगें. Amazon एक लिंक के ज़रिए ग्राहकों को स्पीकर्स खरीदने की रिक्वेस्ट भेजने का विकल्प दे रहा है. इससे लग रहा है कि सिर्फ इनविटेशन से गारंटी नहीं है कि आपके पास ये स्पीकर्स खरीदने का चांस है. Amazon आपको एक टेक्स्ट मेसेज और ईमेल भेजता है जिसमें बताया जाता है कि अगर कंपनी आपको इनवाइट भेजने का फैसला करती है तो आपको एक और ईमेल आएगा. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :