भारत में Amazon ने पेश किया पहला Echo Buds, देखें क्या है कीमत

Updated on 25-Feb-2022
HIGHLIGHTS

Echo Buds 2nd Generation आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं।

Amazon ने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स - Amazon Echo Buds 2nd Generation के लॉन्च के साथ भारत में एक नई प्रोडक्ट श्रेणी में प्रवेश कर लिया है

वाइर्ड चार्जिंग के साथ इन्हें लेते हैं तो यह आपको 11,999 रुपये की कीमत में मिलने वाले हैं। हालांकि अगर आप वायरलेस चार्जिंग वाले वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 13,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है

Echo Buds 2nd Generation आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। Amazon ने अपने पहले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स – Amazon Echo Buds 2nd Generation के लॉन्च के साथ भारत में एक नई प्रोडक्ट श्रेणी में प्रवेश कर लिया है। ऑल न्यू इको बड्स 2nd जनरेशन क्रिस्प, बैलेंस्ड साउंड आउटपुट और एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं। Android और iOS के साथ काम करने वाले इन ईयरबड में आपको Google Assistant और Siri का भी सपोर्ट मिल रहा है। आइए जानते है कि आखिर इंडिया में लॉन्च हुए Amazon के पहले Echo Buds की क्या कीमत है और कब तक यह उपलब्ध होने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: POCO M4 Pro 5G की इस फोन से चल रही है कड़ी भिड़ंत, देखें कौन है बेहतर

Amazon Echo Buds की कीमत और उपलब्धता

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इंडिया में Amazon की ओर से उसके पहले Echo Buds को पेश कर दिया गया है। इसके अलावा आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि यह कितने वैरिएंट में इंडिया में आए हैं। आपको बता देते है कि यह दो अलग अलग वैरिएंट में पेश किये गए हैं। अगर आप वाइर्ड चार्जिंग के साथ इन्हें लेते हैं तो यह आपको 11,999 रुपये की कीमत में मिलने वाले हैं। हालांकि अगर आप वायरलेस चार्जिंग वाले वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 13,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। हालांकि एक लिमिटेड पीरीअड ऑफर के तौर पर आपको Amazon की ओर से 1000 रुपये के डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको आसानी से इन बड्स को amazon india पर जाकर खरीद सकते हैं, इन्हें आप केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आधुनिक डिज़ाइन के साथ सर्वश्रेष्ठ ध्वनि गुणवत्ता वाले TWS ईयरबड

Amazon Echo Buds के स्पेक्स और फीचर

अमेज़ॅन इको बड्स (2nd Gen) एक 5.7 मिमी ड्राइवर के साथ आते हैं। और एक प्रीमियम ऑडियो अनुभव भी आपको इनमें कंपनी के अनुसार मिलने वाला है। दूसरी पीढ़ी के इको बड्स भी Active Noise Cancellation के साथ आते हैं। ईयरबड्स एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइसेज के साथ सपोर्ट से लैस है। हालांकि इक्वलाइज़र को एलेक्सा ऐप का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है। इसका मतलब है कि आपको इनमें Alexa Support भी मिल रहा है। 

बड्स में आपको टच कंट्रोल सुविधा भी मिलती है, जिसके माध्यम से एलेक्सा को हैंड्स-फ्री एक्सेस मिलता है। एलेक्सा के अलावा बड्स सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं। Amazon Echo Buds (2nd Gen) में IPX4 स्वेट-रेसिस्टेंट भी है। बड्स पर बैटरी को पांच घंटे तक चलने के लिए रेट किया गया है, जबकि बैटरी लाइफ 15 घंटे तक चला जाता है जिसमें केस शामिल है। क्विक चार्जिंग सपोर्ट 15 मिनट के चार्ज पर दो घंटे तक का प्लेबैक देता है। ईयरबड्स का एक अन्य मॉडल भी है, जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: घर बैठे हो रहे हैं बोर तो ज़रूर देखें हमेशा पसंद की जाने वाली ये वेब सीरीज़

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :