एडकॉम भारत में लाया “विज़न” गेमिंग हैडफ़ोन

एडकॉम भारत में लाया “विज़न” गेमिंग हैडफ़ोन
एडकॉम, भारत की अग्रणी इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल कंपनी ने “विज़न” गेमिंग हैडफ़ोन हाल ही में लांच किया हैं। एडकॉम विज़न अपने तरह का एक अनोखा गेमिंग हैडफ़ोन जो 50mm hi-fi वाइट मैगनेट बास ड्राइवर्स और Omni-directional mic के साथ आता हैं जो नॉइज़ कांसेल्लिंग में खास तौर से मदद करता हैं। और तो और इसमें leather padded cushion headbands and ear-pads with  adjustable microphone भी आता है जो लंबे और आरामदायक गेमिंग एक्सपीरियंस का आनन्द देता हैं।
 
यह गेमिंग हैडफ़ोन का वजन सिर्फ 322 grams हैं जो इसको काफी हल्का और लाइट बनाता हैं। इसमें एक 7 फुट लंबी OTG कनेक्टिंग केबल साथ आती हैं जो आपके कंप्यूटेर, मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, और गेमिंग बॉक्स जैसे Playstation, X-box, और Nintendo में आसानी से लग जाती हैं। इसके अलावा इस हैडफ़ोन में 7.1 True Surround Sound, Plug-and-play USB audio फीचर भी आता हैं। 

फीचर-

50 mm वाइट मैगनेट बास ड्राइवर 
ओमनी-डायरेक्शनल माइक्रोफोन
हाई टेंसिल स्ट्रेंथ
एंटी- वाइंडिंग ब्रैंडेड केबल
वजन: 322 Grams
7 फुट लंबी OTG कनेक्टिंग केबल
अडजस्टेबले वौइस्/वॉल्यूम कंट्रोल 
LED पावर इंडीकेटर

कीमत एवं उपलब्धता 

एडकॉम विज़न स्टील ग्रे रंग में उपलब्ध है और इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1590 जो आपको सभी प्रमुख ईकामर्स पप्लेटफॉर्म में मिल जाएगा और ऑफलाइन रिटेल प्राइस 1790 रुपये रखी गई है। यह देश के सभी रीटेल स्टोर्स के साथ-साथ सभी प्रमुख ईकामर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यह गेमिंग हैडफ़ोन एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है।
Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo