Acer India ने हेडफ़ोने यूज़र्स के लिए एक ख़ास लॉन्च किया है। एसर ने एक नया वर्चुअल रियालिटी (VR) हेडसेट लॉन्च किया है। यह डिवाइस को Acer OJO 500 नाम दिया गया है। कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया यह हेडसेट Windows Mixed Reality की सेकेंड जेनरेशन वाला डिवाइस है। आपको बता दें कि कंपनी ने आईएफए 2018 में इस पर से पर्दा उठाया था। यह डिटैचेबल डिजाइन के साथ आता है और ख़ास बात यह है कि यह हेडसेट इस तरह का दुनिया का पहला VR हेडसेट है। कंपनी ने इस हेडफोन की कीमत 39,999 रुपए रखी है। इसके साथ ही यूज़र्स के लिए यह डिवाइस फरवरी 2019 से शुरू होगी। VR हेडसेट में यूज़र्स इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
Acer OJO 500 की एक और खासियत यह है कि इसके सामने के हिस्से को अलग किया जा सकता है जिसे यूज़र्स इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं और इसकी सफाई भी बेहतर तरीके से की जा सकती है। आपको बता दें कि यह डिवाइस दो अलग-अलग तरह के हेड सपोर्ट सिस्टम के साथ आएगा। इनमें से सॉफ्ट हेड सपोर्ट वाला सिस्टम घरेलू यूजर्स के लिए बेहतर जो वॉशेबल भी है। वहीं, हार्ड प्लास्टिक हेड सपोर्ट सिस्टम वाला हेडफोन ज्यादा मजबूत होगा और कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए बेहतर ऑप्शन होगा।
इतना ही नहीं, इस हेडफोन से यूजर्स को मैक्सिमम 90Hz पर 2880X1440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है। यूजर्स को 100 डिग्री व्यू एंगल भी मिलेगा। यह डिवाइस इंटीग्रेटेड इंटरप्यूपिलरी डिस्टेंस (IPD) व्हील के साथ आता है जो अपने स्मार्टफोन ऐप के साथ लिंक होता है जिससे आँखों के प्यूपिल और डिस्प्ले के बीच का गैप को मापा जा सके। इससे इमेज क्वालिटी काफी बेहतर मिलेगी और आखों को आराम भी मिलेगा।ओ जो 500 विंडोज 10 मिक्स्ड रियालिटी सेटिंग को सपोर्ट करता है।
यह डिवाइस दो 2.89 इंच हाई रसोल्यूशन लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले के साथ आता है। अगर डिज़ाइन की बात करें तो यह एक sound pipe design के साथ आता है जिसमें बिल्ट-इन स्पीकर से होते हुए साउंड सीधा यूज़र के कानों तक पहुँचती है। ऐसे में बिना एअरफोन्स के ही यूज़र्स ऑडियो सुन सकता है।