भारत में TechEagle के ज़रिये Zomato करेगा ड्रोन से फ़ूड डिलीवरी

भारत में TechEagle के ज़रिये Zomato करेगा ड्रोन से फ़ूड डिलीवरी
HIGHLIGHTS

अब जल्द ही ऐसा भी होने वाला है कि आपकी फ़ूड डिलीवरी एक ड्रोन के ज़रिये की जाएगी। जी हाँ, आपने सही सुना है। जोमैटो ने हाल ही में स्टार्ट-अप कंपनी टेकइगल इनोवेशंस का अधिग्रहण इस उद्देश्य से किया है।

रेस्तरां की ऑनलाइन फ़ूड आर्डर की सुविधा देने वाली कंपनी Zomato ने  हाल ही में लखनऊ की स्टार्ट-अप कंपनी TechEagle Innovations का अधिग्रहण कर लिया है। जोमैटो के मुताबिक फ़ूड डिलीवरी को और भी रोमांचक और दिलचस्प बनाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। कंपनी के मुताबिक अब वह टेकइगल इनोवेशंस की मदद से ड्रोन के ज़रिये घर-घर खाना डिलीवर करेगी। इस तरह कंपनी भारत में Drone Food Delivery को बढ़ावा देने इरादे से ऐसा कदम उठाने जा रही है। हालांकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि कितनी कीमत में Zomato ने टेकइगल इनोवेशंस का अधिग्रहण किया है।

जोमैटो ने अपने एक बयान में यह कहा है कि टेकइगल Hybrid multi-rotor drones की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान के बीच डिलीवरी नेटवर्क बनाने में मदद करेगा। हालांकि कंपनी ने इस बारे में किसी भी तरह की फाइनैंशियल डिटेल्स शेयर नहीं की हैं।

इस डेवलपमेंट पर अपने विचारों का खुलासा करते हुए Zomato के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) Deepinder Goyal ने कहा है कि अभी हम हवाई मार्ग से डिलीवरी करने की दिशा में शुरुआती दौर में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा भी संभव है कि यूज़र्स अपने ऑनलाइन फ़ूड की डिलीवरी ड्रोन से किये जाने की उम्मीद करें और उस समय यह एक साधारण सी बात होगी। ऐसे में कंपनी के लिए इस तरह के इन्वेस्टमेंट एरिया में उन्हें संभलकर चलने की ज़रुरत है।

Zomato का कहना है कि इस समय वह एक महीने में लगभग 22 million ऑर्डर्स लेता है। इसके साथ ही हाल ही में कंपनी ने अपने यूज़र्स की ऑनलाइन ऑर्डरिंग और फ़ूड डीलीवरिंग की रीच भारत के 100 शहरों में बढ़ाई है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि वह Jakarta और Manila में Zomato Gold Subscription Service शुरू करने वाला है।

आपको बता दें कि इस समय के ओवरऑल रेवेन्यू में Food Delivery Business की 65% की हिस्सेदारी है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo