ऐसा माना जा रहा है कि फेसबुक और ट्विटर के लाइव विडियो फीचर ने यूट्यूब को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. और इसी के चलते यूट्यूब अपने नए लाइव विडियो-स्ट्रीमिंग ऐप पर काम कर रहा है. इसे यूट्यूब कनेक्ट नाम से जाना जाएगा. हालाँकि वेंचरबीट की रिपोर्ट में यह सब कहा जा रहा है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि यूट्यूब कनेक्ट ऐप की बेसिक फंक्शनलिटी फेसबुक के लाइव विडियो और ट्विटर के पेरिस्कोप के जैसी ही होगी. कहा यह भी जा रहा है कि यूट्यूब इस ऐप को आईफ़ोन और आईपैड्स के लिए बना रहा है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल फेसबुक और ट्विटर से लाइव विडियो के मामले में पीछे होता जा रहा है. हालाँकि यूट्यूब के पास अपना लाइव विडियो ऑप्शन पहले से ही है. लेकिन यह अपने प्रतिद्वंदियों से पिछड़ता जा रहा है. बता दें कि यूजर्स यूट्यूब कनेक्ट का इस्तेमाल यूट्यूब या जीमेल अकाउंट से कर सकते हैं. इसके साथ ही बता दें कि इसमें चैट का फीचर भी मौजूद है. साथ ही इसमें आपको न्यूज़ फीड भी मिल जायेंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आप लाइव विडियो यूट्यूब कनेक्ट ऐप और यूट्यूब वेबसाइट दोनों पर ही देख पाएंगे. इसके साथ ही इसके माध्यम से आप इन विडियो को डाउनलोड भी कर पाएंगे जैसे फेसबुक में होता है.
इसे भी देखें: ये हैं सबसे शानदार वाटरप्रूफ गैजेट्स, भीगने पर नहीं होते हैं ख़राब
इसे भी देखें: मोबाइल गेमर्स के लिए 6 सबसे शानदार स्मार्टफोंस