YouTube एक इनवाइट प्रोग्राम को अपने प्लेटफॉर्म पर चला रहा है। यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इसके तहत कंपनी आपको 10 रुपये की मामूली कीमत पर अपनी प्रीमियम सदस्यता दे रही है। यानि आपको YouTube Premium का एक्सेस मात्र 10 रुपये की कीमत में ऑफर किया जा रहा है। यानि अगर आपको यह ऑफर मिलता है तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आप इसका इस्तेमाल पूरे 3 महीने के लिए मिलने वाला है। यह सेवा आपको मात्र 10 रुपये में दी जा रही है, लेकिन इसकी असल कीमत 129 रुपये प्रति माह है।
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 9 कैमरा एरे डिजाइन से मिले कुछ बदलावों के संकेत
हालांकि कंपनी ने ऑफर की उपलब्धता की टाइम लिमिट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध होने वाला है, साथ ही सभी को यह ऑफर मिलेगा भी नहीं। आइए अब जानते है कि आखिर कैसे और किन लोगों को मिलेगा यह ऑफर।
YouTube प्रीमियम एक मेम्बरशिप बेस्ड सर्विस है, इसमें आपको बिना किसी ऐड के लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस लेने का मौका मिलता है। इसके अलावा आप आसानी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं, वीडियो ऑफ़लाइन चला सकते हैं, इतना ही नहीं आप बैकग्राउन्ड पर भी वीडियो आदि चला सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके माध्यम से आपको YouTube म्यूजिक का एक्सेस मिलता है, साथ ही आपको एक ऐड-फ्री YouTube Kids App एक्सपीरियंस भी मिलता है।
यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 10 रुपये के YouTube Premium Subscription के बारे सबसे पहले जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने इंटरनेट पर सभी को दी है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इस सेवा को मात्र 10 रुपये की कीमत में उठा सकते हैं। हालांकि यहाँ आपको बता देते हैं कि यह ऑफर केवल उन लोगों के लिए ही मान्य है, जो पहली बार YouTube Red, Music Premium, YouTube Premium और Google Play Music का इस्तेमाल कर रहे हैं, यानि अगर आप पहले से ही इनमें से किसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, और सब्स्क्रिप्शन लिया हुआ है तो आपको यह सेवा नहीं मिलने वाली है।
https://twitter.com/yabhishekhd/status/1579054471963095041?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें: चलाना चाहते हैं Jio-Airtel का सुपरफास्ट 5G तो अभी खरीद लें ये 15 हजार में आने वाले 5G स्मार्टफोन