भारत में पसंदीदा लोकप्रिय चीनी ऐप TikTok को बैन कर दिया गया है और इसके बैन के बाद से ही इस जैसे कई विकल्प बाज़ार में पेश किए गए हैं। इसी राह पर चलते हुए यूट्यूब ने इसके विकल्प के तौर पर शॉर्ट्स नाम का ऐप लॉन्च कर दिया है। Facebook लासो के नाम के ऐसे ही एक विकल्प की टेस्टिंग ब्राज़ील में कर रहा है। यूट्यूब के नए ऐप शॉर्ट्स पर भी लोग शॉर्ट विडियो बनाकर टिकटोक की तरह अपलोड कर सकते हैं। इसमें YouTube के लाइसेन्स वाले गानों पर विडियो बनाए जा सकते हैं।
‘द इन्फॉरमेशन’ की रिपोर्ट की मानें तो टिकटोक की तरह यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी ऑडियो और संगीत चुनने का विकल्प मिलेगा और इसकी खास बात यह होगी कि इसके ऑडियो और संगीत को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा क्योंकि लिस्ट में केवल लाइसेन्स वाले गाने ही होंगे। कंपनी ने इसकी पुष्टि ट्विटर पर आधिकारिक तौर पर कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में टिकटोक की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही थी और अकेले भारत में ही ऐप के कई करोड़ यूजर्स थे। ऐप को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर पिछले एक साल में 84 करोड़ 20 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इसका मतलब है कि एक साल में इसने 15 प्रतिशत की ग्रोथ देखी।
इससे पहले यूट्यूब इन्स्टाग्राम स्टोरी जैसे यूट्यूब स्टोरी फीचर भी पेश कर चुका है जिसे हर महीने लगभग 2 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह फेसबुक भी टिकटोक जैसा ही एक वर्जन ला रहा है और फेसबुक लासो को ब्राज़ील में टेस्ट किया जा रहा है।