यूट्यूब गो यूट्यूब ऐप का एक सेपरेट वर्जन है जो लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में काम कर सकता है.
गूगल जल्द ही इंडिया में यूट्यूब का सेपरेट वर्जन यूट्यूब गो लॉन्च करेगा. यूट्यूब गो उन क्षेत्रों में काम कर सकता है जहां लो इंटरनेट कनेक्टिविटी है. गूगल के साउथ ईस्ट एशिया के वाइस प्रेसीडेंट राजन आनंदन ने इसकी घोषणा की. राजन आनंदन ने लॉन्चिंग की डेट का खुलासा नहीं किया है.
यूट्यूब की इस सर्विस की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की गई थी. यूट्यूब की इस नई सर्विस में कई नए फीचर्स मौजूद हैं. यूट्यूब गो में यूजर किसी वीडियो को सेव करने या प्ले करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकेगा.
इस सर्विस के जरिए यूजर्स किसी वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. वीडियो शेयर करने के लिए यह जरूरी है कि दूसरे यूजर ने भी यूट्यूब गो इंस्टॉल कर रखा हो. यह शेयरिंग वाई फाई डायरेक्ट के जरिए की जा सकेगी.
इसके अलावा जब यूजर किसी वीडियो को सेव करना चाहेंगे तो इसमें उनको यह विकल्प भी मिलेगा कि वह अपनी इच्छानुसार रिजल्यूशन में वीडियो सेव कर सकेंगे. गूगल ने इससे पहले अपने मैप्स फीचर में भी कई नए फीचर्स ऐड किये थे.