YouTube Go अब 130 देशों में हुआ उपलब्ध

YouTube Go अब 130 देशों में हुआ उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस सर्विस के जरिए यूजर्स किसी वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं.

YouTube Go को गूगल ने विकासशील देश को ध्यान में रखकर गूगल ने पेश किया था. इसको इस्तेमाल करने पर यूजर कम डाटा में भी वही चीजें देख पता है जो आम YouTube ऐप पर दिखाई देती हैं. यह आम YouTube ऐप का लाइट वर्जन है. बाज़ार में कई ऐप्स के लाइट वर्जन मौजूद हैं. 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

खास बात ये है कि YouTube Go अब 130 देशों में लाइव हो गया है. अब यह ऐप सेंट्रल और साउथ अमेरिका, मिडिल ईस्टर्न और अफ्रीका के कुछ देशों में भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है. 

बता दें कि, YouTube Go को इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर पेश करने से पहले इस भारत में बीटा प्रोडक्ट के रूप में पेश किया गया था.

यूट्यूब की इस नई सर्विस में कई नए फीचर्स मौजूद हैं. यूट्यूब गो में यूजर किसी वीडियो को सेव करने या प्ले करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं.इस सर्विस के जरिए यूजर्स किसी वीडियो को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo