YouTube अपने iOS एप्प्स के लिए नया स्वाइपिंग जेस्चर फीचर लाने के लिए अपडेट पुश कर रहा है। इस अपडेट के बाद यूज़र्स स्क्रीन पर स्वाइप कर के सीधा अगली या पिछली चल रही विडियो पर पहुंच सकते हैं। यह बदलाव यूट्यूब पर मोबाइल यूज़र्स की संख्या के बढ़ने के साथ ही आया है।
YouTube के लगभग एक बिलियन से अधिक यूज़र्स हैं जिसमें से 70 प्रतिशत मोबाइल डिवाइस पर विडियो देखते हैं। TV पर विडियो को देखते हुए ट्रेडिशनल रिमोट कण्ट्रोल मिलता है लेकिन बात करें मोबाइल पर विडियो देखने की तो यहां नेविगेशन का तरीका बदल जाता है। YouTube ने बेहतर एक्सपीरियंस के लिए अपने मोबाइल एप्प में कई बदलाव किए हैं। Youtube से ऐसे कमा सकते हैं पैसा, जानिये कैसे
पिछले कई सालों में यूट्यूब को कई नए बड़े फीचर्स प्राप्त हुए हैं, जिसमें शेयरिंग, मैसेजिंग फीचर, डार्क मोड, स्टोरी फीचर आदि शामिल हैं। YouTube के इस नए फीचर में यूज़र्स विडियो पर लेफ्ट स्वाइप करते ही अगली रिकमंडेड विडियो देख पाएंगे।
अगर आपको प्लेयिंग विडियो पसंद नहीं आ रहा है तो स्वाइप राईट कर के पिछली चल रही विडियो पर जा सकते हैं। निराशा की बात यह है कि, यह नया फीचर अभी केवल iOS यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा, लेकिन एंड्राइड यूज़र्स के लिए अभी इस फीचर के जारी किए जाने की कोई तारीख सामने नहीं आई है।