व्हाट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में लाखों उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) है। इस ऐप से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार से हर समय जुड़े रहते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि इसमें चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग के अलावा वॉयस (Voice Call) और वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की भी सुविधा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी एक छोटी सी गलती आपके व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp Account) को हमेशा के लिए बैन कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक
व्हाट्सएप (WhatsApp) की लोकप्रियता के कारण बाजार में व्हाट्सएप (WhatsApp) के नकली (Fake WhatsApp) और नकली एप (Fake App) की भरमार है। ये ऐप उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करते हैं, जो मूल ऐप में उपलब्ध नहीं हैं। उपयोगकर्ता इन सुविधाओं के आग्रह पर इन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं और अपने व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) को इसमें स्थानांतरित करते हैं। यह भी पढ़ें: खरीदने वाले हैं नए फोन तो Android की कीमत में खरीद सकते हैं ये iPhones, देखें कितनी कम हुई कीमत
WhatsApp Plus एक ऐसा ही फेक ऐप है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर हैं जो व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं हैं। जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) भी इसी फेक एप की श्रेणी में आता है। ऐसे में अगर आप ओरिजिनल ऐप की जगह इस फेक और थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो व्हाट्सएप आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन कर सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio और Vi रह जाएंगे भौचक्के, जब देखेंगे Airtel का यह बिंदास प्लान! अब विदेश में भी घंटों बातें कर पाएंगे आप
WhatsApp ने अपने यूजर्स को इस फेक ऐप से सावधान रहने की सलाह दी है। फोन में इन ऐप्स के होने से डेटा और अन्य गोपनीय जानकारी चोरी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह फेक वॉट्सऐप ऐप यूजर के फोन में खतरनाक मालवेयर इंस्टाल कर देता है और इन हैकर्स की मदद से फोन की हर गतिविधि पर नजर रख सकता है। इसे भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy S22 Ultra के रेंडर हुए लीक, Apple iPhones को मिलेगी कड़ी चुनौती, देखें डिटेल्स
यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि ये ऐप Google Play Store या Apple App Store जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म के बजाय एक नकली वेबसाइट से डाउनलोड किए जाते हैं। ऐसे में मालवेयर या वायरस के फोन में घुसने की संभावना और भी बढ़ जाती है। इसे भी पढ़ें: vodafone Idea (Vi) अपने इन प्लान्स के लिए है मशहूर, देखें इन धमाका ऑफर्स की डिटेल