आपकी फेसबुक न्यूज़ फीड जल्द ही आने वाली एक नए डिजाईन में

आपकी फेसबुक न्यूज़ फीड जल्द ही आने वाली एक नए डिजाईन में
HIGHLIGHTS

फेसबुक अपने यूजर के लिए फेसबुक पर पोस्ट किये गए न्यूज़ को और ज्यादा इफेक्टिव बनाने की कोशिश कर रहा है, इसके लिए फेसबुक अपने UI को और भी बेहतर बनाने जा रहा है.

फेसबुक अपने यूजर के लिए फेसबुक पर पोस्ट किये गए न्यूज़ को और ज्यादा इफेक्टिव बनने की कोशिश कर रहा है, साथ ही बता दें कि इसके लिए फेसबुक अपने UI को और भी बेहतर बनाने जा रहा है. इसके लिए नए लेआउट भी बनाए जा चुके है और उस पर काम भी शुरू हो चुका है. सोशल मीडिया  ट्विटर पर इसके स्क्रीनशॉट को लेकर इसे और भी इफेक्टिव बनाने का सुझाव दिया गया है जिसके बाद फेसबुक को यूजर के लिए और भी फ्रेंडली बनाया जा सकता है. फेसबुक इसके लिए टेस्टिंग कर रहा है. नया लेआउट फेसबुक के न्यूज़ और आर्टिकल को और भी ज्यादा खास बनाएगा. फेसबुक ऐप के बॉटम में दिए गए सेक्शन में हमें दुनिया के साथ साथ अमेरिका, स्पोर्ट्स, फूड से जुड़ी जानकारी मिलती रहती हैं. इस सेक्शन में डिफ़ॉल्ट सेटिंग की गई है, जिसे पब्लिक करने की तैयारी चल रही हैं. जिसके बाद यूजर आसानी से इसमें आर्टिकल्स लिख और पढ़ सकते हैं. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

कंपनी ने ये कन्फर्म किया है कि नए लेआउट की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है लेकिन ये कहना मुश्किल है कि इसे कब तक लॉन्च किया जायेगा. फेसबुक के स्पोक पर्सन ने बताया, "लोगो ने हमें बताया है कि फेसबुक के इस नए ऑप्शन को वो लोग काफी पसंद कर रहे है जो सभी तरह की स्टोरी, आर्टिकल पढ़ने में रुचि रखते हैं. इसलिए हम इसे लोगो के लिए और भी इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे लोग और भी कई तरह की नई नई स्टोरी पढ़  सके.

दुनिया की सबसे बढ़ी सोशल नेटवर्किंग साइट अपने शुरुआत से ही खुद को और ज्यादा डेवलप करता आ रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो के लिए फेसबुक, फ्रेंडली हो सके.  फेसबुक के वॉल पर दुनिया भर के लोग अपने नए थॉट्स, आईडिया, इमोशंस, फोटोज, वीडियोस शेयर करते हैं. और अब फेसबुक आखिरकार UI तक पहुंच गया है. जहां यूजर लाइव वीडियो , 360 degree में वीडियो, न्यूज़ आदि  देख सकते है और फॉलो कर सकते हैं. क्या आप को लगता है कि ये नया UI सही दिशा में काम कर रहा है?

 

इसे भी देखें: हुवावे Y3 II, Y5 II स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: अब आपको मिलेंगे भारत में बने LG फोंस, Make In India में शामिल हुआ LG

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo