इंस्टाग्राम की स्टोरी को आप जल्द ही WhatsApp पर कर सकेंगे पोस्ट

Updated on 04-Jan-2018
HIGHLIGHTS

इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सएप स्टेट्स के रूप में पोस्ट किया जा सकेगा.

फेसबुक अपने यूजर्स के लिये  इंस्टाग्राम "स्टोरीज़" को सीधे व्हाट्सएप स्टेट्स पर पोस्ट करने के लिये एक परीक्षण कर रहा है. इस नए फीचर्स के आने से यूजर्स डेकोरेटेड तस्वीरें, वीडियो और GIFs व्हाट्स एप पर पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाएगी.

टेकक्रन्च की रिपोर्ट के मुताबिक, " इंस्टाग्राम स्टोरी को व्हाट्सएप स्टेट्स के रूप में पोस्ट किया जा सकेगा और ये व्हाट्सऐप के बाकी हिस्सों की तरह एन्क्रिप्टेड होगा".  फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा इंस्टाग्राम पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के तरीके का परीक्षण करते हैं और यूजर को लोगों के साथ अपने यादगार मूवमेंट को शेयर करना आसान बनाते हैं."

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि 'इंस्टाग्राम स्टोरीज़' और 'व्हाट्सएप स्टेट्स' दोनों में फिलहाल 300 मिलियन दैनिक सक्रिय यूजर्स हैं. फेसबुक पहले ही US में फेसबुक और इंस्टाग्राम को सिंडिकेट करने का फीचर ला चुका है, जिससे यूजर्स अपनी 'इंस्टाग्राम स्टोरीज़' को सीधे फेसबुक स्टोरीज़ के रूप में शेयर कर सकते हैं. हालांकि ये फीचर्स फिलहाल सिर्फ US के यूजर्स के लिये उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही पूरी दुनिया में आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है.

Connect On :