VLC मीडिया प्लेयर का नया टेक्निकल प्रीव्यू सामने आया है, जिसके माध्यम से आप 360-डिग्री विडियो देख सकते हैं, और अब यह विंडोज और मैक के लिए उपलब्ध है.
देश के जाने माने विडियो प्लेयर VLC मीडिया प्लेयर के माध्यम से अब आप 360-डिग्री विडियो का आनंद भी ले सकते हैं. हालाँकि यह फीचर अभी भी टेस्टिंग प्रणाली में है. यह एक टेक्निकल प्रीव्यू के माध्यम से उपलब्ध हो गया है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये टेक्निकल प्रीव्यू विंडोज और मैक पर उपलब्ध हो गया है. और VLC प्लेयर के डेवलपर भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. आपको बता दें कि इस नए अपडेट को VLC 3.0 नाम दिया गया है.
इस टेक्निकल प्रीव्यू के माध्यम से आप 360-डिग्री विडियो प्ले कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ आप इसके माध्यम से फ़ोटो और पैनारमा का भी आनंद उठा सकते हैं.
भविष्य में, विडियोलेन 360-डिग्री फीचर को एंड्राइड, iOS और Xbox वन पर भी लाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही ये फीचर जल्द ही HTC vive, गूगल डेड्रीम, Oculus rift और OSVR पर भी लाने की योजना है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि VLC 3D ऑडियो भी लाने की योजना में है.