अब आप ओला और उबर कैब्स को ढूंढ पाएंगे गूगल मैप्स पर

Updated on 18-Mar-2016
HIGHLIGHTS

भारत के प्रमुख शहरों में अब गूगल मैप्स ओला और उबर कैब्स के किराया का अनुमान और पिकअप का समय दिखाएगा.

अब आप गूगल मैप्स पर भारत के प्रमुख शहरों में ओला और उबर कैब्स के किराया का अनुमान और पिकअप का समय देख पाएंगे. लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा, जब यूजर के डिवाइस में इन कैब्स प्रोवाइडर्स का ऐप इनस्टॉल होगा.

इस सुविधा के तहत उबर को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स उबरगो और उबरX  में से किसी सेवा का लाभ ले सकेंगे, वहीँ ओला को इस्तेमाल करने वाले लोग ओला मिनी, ओला माइक्रो और ओला सेडान में से किसी सेवा का चुनाव कर सकेंगे. इनमें से किसी सेवा पर क्लिक करते ही यूजर उस ऐप पर अपने आप चला जाएगा और सेवा के लिए आवेदन कर सकेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इस बारे में गूगल ने जानकारी दी है कि, जब आपको एक ही जगह पर सारे यातायात-साधन दिखाई देंगे तो आप उनमें से अपने लिए सबसे उपयुक्त साधन का चुनाव कर पाएंगे. साथ ही आपको अपनी यात्रा के लिए कितना खर्चा करना पड़ेगा आपको इसके बारे में भी पहले ही पता चल जाएगा और आप अपने लिए सबसे बढ़िया और सस्ता साधन चुन पाएंगे.

फ़िलहाल ये फीचर सिर्फ एंड्राइड डिवाइसेस पर ही उपलब्ध है लेकिन गूगल ने जानकारी दी है कि जल्द ही ये फीचर iOS डिवाइसेस पर भी उपलब्ध होगी.

इसे भी देखें: अमेज़न पर अब सेल्फी खींचकर कर सकेंगे भुगतान

इसे भी देखें: गूगल ने भारतीय सेना की जासूसी कर रहे पाकिस्तानी ऐप को किया बंद

Connect On :