याहू ने हाल ही में अपना नया मैसेंजर ऐप याहू लाइवटेक्स्ट लॉन्च किया है- यह एक विडियो मैसेंजर है. इसे अभी होन्ग कोंग के आईओएस यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है. बता दें कि कुछ पिछले कुछ सालों तक वेब जगत में याहू मैसेंजर एक बड़ा नाम था, लेकिन बहुत सारे नए मैसेंजरों के आ जाने से इसकी प्राथमिकता समय के साथ कुछ कम होती चली गई और अब फिर से याहू ने इस प्लेटफार्म पर अपना नाम करने के लिए अपना नया मैसेंजर ऐप आईओएस लॉन्च किया है. इसे लेकर याहू का कहना है कि यह आपस में एक दूसरे को जोड़ने का एक अच्छा साधन हो सकता है.
11 जुलाई को लॉन्च हुए इस ऐप के माध्यम से आप म्यूट वीडियोस को टेक्स्ट में बदल सकते हैं. इसके साथ ही यह आपको यह अहसास भी कराता है कि आपका दोस्त आपके बिलकुल पास ही है. आपके साथ ही है. इसके माध्यम से आप विडियो और टेक्स्ट माध्यम से अपना मैसेज अपने दोस्त को भेज सकते है. बता दें कि इस ऐप के माध्यम से आप ऑडियो नहीं ले सकते हैं. क्योंकि याहू का कहना है कि आज कल के तेज़ दौड़ते विश्व में यह जरुरी नहीं है. दुनिया के सबसे मज़बूत स्मार्टफ़ोन के बारे में यहाँ पढ़ें, यह न हैक हो सकता है और न ही टूट सकता है.
पहली नज़र में देखने पर यह स्नेपचैट का ही एक वर्ज़न दिखाई देता है. इसमें भी ऑडियो नहीं है. जब से बाज़ार में व्हाट्सऐप आदिस आये हैं तब से याहू मैसेंजर काफी पीछे छूट गया है, अपनी प्राथमिकता कहीं खो सी बैठा है. लेकिन इस नए ऐप के माध्यम से वह फिर से अपने उसी स्थान को पा लेना चाहता है. मोटोरोला मोटो जी (2015) की तस्वीरें लीक, जानिये क्या है ख़ास
याहू ने इसे अभी केवल आइओएस के लिए ही लॉन्च किया है. और यह केवल होन्ग कोंग में ही उपलब्ध है. यह शायद याहू की नई नीति हो सकती है. यह इसे पहले होन्ग कोंग में ही टेस्ट कर लेना चाहता है. और इसके बाद ही इसे विश्वभर में लॉन्च करने की सोच रहा है.
सोर्स: होंग कोंग ऐप स्टोर