एंड्राइड के लिए याहू मेल ऐप अब सात नए भारतीय क्षेत्रीय भाषाओँ हिंदी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी में उपलब्ध है. इस अपडेट के साथ ही वे भारतीय उपयोगकर्ता जिनके फोन की लैंग्वेज सेटिंग उपरोक्त सात भारतीय भाषाओँ में से किसी एक पर सेट होगी वे खुद ही अपनी पसंदीदा भाषा में याहू मेल का अनुभव कर सकेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
लैंग्वेज अपडेट्स के अलावा एंड्राइड पर याहू मेल ऐप में कुछ ऐसी खूबियां जोड़ी गई हैं जो एंड्राइड नॉगेट की जरूरतों के मुताबिक है, इसमें एक्स्टां स्टेप्स कम हो जाते हैं और मल्टीटास्किंग को आसान बनाते हैं. इन अपडेट्स में शामिल है.
मल्टी विंडो व्यूः
इस नई खूबी के साथ इस्तेमाल करने मल्टी विंडो व्यूः वाले लोग अन्य ऐप्स के साथ याहू मेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. अब आप मेल में कोई ई-मेल लिखते हुए अपने पढ़े हुए किसी लेख का संदर्भ दे सकते हैं और इसके लिए आपको ऐप्स के बीच स्विच करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
तेज कामः
इस्तेमाल करने वाले अपने होमस्क्रीन से ही कुछ तेज काम कर सकते हैं. अब एक नोटिफिकेशन से ही एक संदेश जवाब देख सकते हैं और इसके लिए ऐप खोलने की भी जरूरत नहीं होती. आप अब एक साथ बंडल्ड नोटिफिकेशन देख सकते हैं और उन्हें हटा सकते हैं या फिर आपकी कस्टम स्वाइप सेटिंग के मुताबिक प्रत्येक नोटिफिकेशन को आर्काइव, डिलिट या स्टार कर सकते हैं. याहू मेल इस्तेमाल करने वालों को एक इनबॉक्स बनाने का भी मौका देता है जो सिर्फ उन मेल्स के लिए होता है जो आपके लिए महत्वपूर्ण हों. नीचे और जानें इस बारे में!
1 टीबी स्टोरेज:
याहू मेल के साथ इस्तेमाल करने वाले निःशुल्क के साथ बगैर डर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
संपर्कों की जानकारी:
याहू मेल में किसी को खोजते हुए इस्तेमाल करने वाले अपने हालिया ईमेल के साथ ही अपने संपर्कों की जानकारी हासिल कर सकते हैं जिनमें उनकी तस्वीरें, फोन नंबर और ईमेल पता षामिल होता है. आपके लिए हम यह खुद ही तैयार करेंगे इसलिए आपको उन्हें अपनी संपर्क सूची में जोड़ने की बात याद रखने की जरूरत नहीं है.
लिंक प्रीव्यू:
जब भी आप एक मूवी टेंलर, हाल में की गई खरीद या खबरों का लिंक भेज रहे होते हैं हम उस ब्लू लिंक को विजु़अल, सूचनाप्रद कार्ड में परिवर्तित कर देंगे जिससे आप अपने ईमेल में जो जानकारी भेज रहे हैं उसका एक स्नैपशॉट ईमेल रिसीवर तक पहुंच जाएगा.
स्टेशनरी:
हमें पता है कि आपको मजेदार और विचारों से भरपूर ईमेल भेजना पसंद होता है चाहे आप अपने कंप्यूटर पर हों या अपने फोन पर, इसलिए एंड्राइड पर हम पेपरलेस पोस्ट के माध्यम से स्टेशनरी लेकर आए हैं. अब आप हमारी स्टेशनरी थीम के साथ अपने ईमेल को एक अलग अंदाज दे सकते हैं चाहे आप अपने सबसे अच्छे दोस्त को उसके जन्मदिन की शुभकामना दे रहे हैं या फिर अपनी दादी को धन्यवाद देते हुए पत्र लिख रहे हों.
डॉक्यूमेंट प्रीव्यूः
एक अटैचमेंट का प्रीव्यू देखने से न सिर्फ आपका स्पेस और डेटा बचता है लेकिन अब आप अपने फोन या टैबलेट पर बड़ी फाइलों को बगैर किसी डाउनलोडिंग के काफी तेजी से देख सकते हैं.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध